तेज प्रताप यादव ने अपनी लव स्टोरी साझा की
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने एक युवती के साथ 12 साल के रिलेशनशिप की बात साझा की। पोस्ट के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया दी, खासकर...

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया। उनके इस पोस्ट के सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कमेंट की बाढ़ सी आ गई। तेज प्रताप यादव ने एक युवती के साथ तस्वीर साझा की है। लिखा है कि हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप (संबंध) में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं।
इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं कि आपलोग मेरी बातों को समझेंगे। तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद हजारों लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रयाएं भी दीं। कई लोगों ने पूछा कि जब 12 साल से रिलेशनशिप में थे तो फिर ऐश्वर्या से शादी क्यों की? यह तो शादी के नाम पर उस लड़की को धोखा देना था। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव की शादी साल 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं और तेजप्रताप ने साल 2018 में ही तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी थी। अब तक तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। कानूनन जब तक तलाक नहीं हो जाता, तेज प्रताप उससे शादी नहीं कर सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।