स्कूल की महिला सफाईकर्मी को सात माह से नहीं मिला मानदेय
बनारपुर गांव के एक मध्य विद्यालय में काम करने वाली महिला सफाईकर्मी को पिछले सात महीने से मानदेय का भुगतान नहीं मिला है। आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही इस महिला के पति की मृत्यु के बाद स्थिति और खराब...

पत्र लिखा कई बार स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से गुहार लगा चुकी है शीघ्र कार्य से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड के बनारपुर गांव में स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत एक महिला सफाईकर्मी को काम करने के बाद भी पिछले सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस वजह से उसकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। पिछले दिनों इस महिला सफाईकर्मी के पति की मृत्यु होने के बाद स्कूल के शिक्षकों द्वारा आर्थिक सहायता किए जाने के बावजूद उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। मानदेय का भुगतान करने के लिए वह कई बार स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से गुहार लगा चुकी है।
इस बारे में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द चौबे ने बताया कि स्कूल की महिला सफाईकर्मी भाग्यमनी देवी के मानदेय का भुगतान नवम्बर 2024 से मई माह तक यानि सात माह तक का लम्बित है। इस मामले में उन्होंने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त सफाईकर्मी का सात माह से लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र करने के साथ सफाई कार्य से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।