School Cleaner Struggles for Payment Urgent Request to Principal स्कूल की महिला सफाईकर्मी को सात माह से नहीं मिला मानदेय, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSchool Cleaner Struggles for Payment Urgent Request to Principal

स्कूल की महिला सफाईकर्मी को सात माह से नहीं मिला मानदेय

बनारपुर गांव के एक मध्य विद्यालय में काम करने वाली महिला सफाईकर्मी को पिछले सात महीने से मानदेय का भुगतान नहीं मिला है। आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही इस महिला के पति की मृत्यु के बाद स्थिति और खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 24 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल की महिला सफाईकर्मी को सात माह से नहीं मिला मानदेय

पत्र लिखा कई बार स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से गुहार लगा चुकी है शीघ्र कार्य से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड के बनारपुर गांव में स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत एक महिला सफाईकर्मी को काम करने के बाद भी पिछले सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस वजह से उसकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। पिछले दिनों इस महिला सफाईकर्मी के पति की मृत्यु होने के बाद स्कूल के शिक्षकों द्वारा आर्थिक सहायता किए जाने के बावजूद उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। मानदेय का भुगतान करने के लिए वह कई बार स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से गुहार लगा चुकी है।

इस बारे में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द चौबे ने बताया कि स्कूल की महिला सफाईकर्मी भाग्यमनी देवी के मानदेय का भुगतान नवम्बर 2024 से मई माह तक यानि सात माह तक का लम्बित है। इस मामले में उन्होंने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त सफाईकर्मी का सात माह से लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र करने के साथ सफाई कार्य से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।