Railway Parcel Department Negligence AC Unit Misrouted Multiple Times बुलंदशहर का पार्सल पहुंचा मेरठ और प्रयागराज, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Parcel Department Negligence AC Unit Misrouted Multiple Times

बुलंदशहर का पार्सल पहुंचा मेरठ और प्रयागराज

Prayagraj News - रेलवे के पार्सल विभाग की लापरवाही से बुलंदशहर निवासी आजम नकवी का एसी यूनिट पार्सल चार दिनों से गलत स्थानों पर घूम रहा है। पार्सल संगम एक्सप्रेस से भेजा गया था, लेकिन यह मेरठ और प्रयागराज की यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 May 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर का पार्सल पहुंचा मेरठ और प्रयागराज

रेलवे के पार्सल विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बुलंदशहर निवासी आजम नकवी ने चार दिन पहले कानपुर से बुलंदशहर के लिए एक एसी यूनिट पार्सल कराया था। लेकिन यह पार्सल बुलंदशहर पहुंचने के बजाय मेरठ और फिर प्रयागराज की यात्रा करता रहा। आजम ने बताया कि उन्होंने पार्सल संगम एक्सप्रेस में बुक कराया था, जो नियमित रूप से प्रयागराज से होकर गुजरती है। लेकिन उनका पार्सल रोज ट्रेन से वापस प्रयागराज लौट आता है। पिछले चार दिनों से वह रोज सुबह 4:30 बजे बुलंदशहर स्टेशन पहुंच रहे हैं, लेकिन पार्सल अब तक नहीं मिला। गुरुवार को पार्सल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बुलंदशहर में पार्सल उतारने की व्यवस्था नहीं है।

डीआरएम से शिकायत के बाद सीनियर डीसीएम ने पार्सल उतारने का निर्देश जरूर दिया, लेकिन शुक्रवार को भी एसी यूनिट नहीं उतारी गई। शनिवार को जब आजम पुनः स्टेशन पहुंचे, तो संगम एक्सप्रेस के पीछे लगे पार्सल कोच को खोला गया, लेकिन उसमें एसी मौजूद नहीं था। आजम का आरोप है कि कर्मचारियों ने कहा कि प्रयागराज, मेरठ या हापुड़ जाकर अपना पार्सल खुद ले लें। उनकी ऑनलाइन शिकायत पर मदद का आश्वासन मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।