नाटक के माध्यम से छात्रों को बताया गया लू से बचने के उपाय
स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय कोन्ही में सुरक्षित सप्ताह के दौरान बच्चों को नाटक के माध्यम से लू से बचने के उपाय बताए गए। छात्रों को सलाह दी गई कि वे ठंडे पानी से नहाएं, तरल पदार्थों का सेवन करें और...

युवा के लिए ------- चौगाईं। स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय कोन्ही में सुरक्षित सप्ताह बनाया गया। इस दौरान बच्चों को नाटक के माध्यम से लू से बचने का उपाय बताया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बताया कि कभी भी खाली पेट नहीं रहे। शरीर को ठंडा रखना है। साथ ही अधिक से अधिक पानी पीना है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें। मौसमी फल का अधिक से अधिक सेवन करें। जिसमें खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि शामिल है। ठंडे पानी से नहाना या शरीर को गीले कपड़े से पोंछना भी फायदेमंद रहता है। यदि संभव हो तो दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में बाहर निकलने से बचें।
धूप में निकलने पर छाता, टोपी, या दुपट्टा का उपयोग करें। ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, जो पसीने को आसानी से सोख सके। यह नुक्कड़ नाटक शिक्षक राज कुमार व रश्मि अग्रवाल की देखरेख में बनाया गया था। नाटक में निशा कुमारी, माधुरी कुमारी, साक्षी कुमारी, रागिनी कुमारी, निशा कुमारी, नेहा कुमारी ने अपना अहम योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।