विकास शिविर में 47 लाभुकों को मिला 6 योजनाओं का प्रमाण पत्र
शनिवार को पवनी पंचायत के महुआरी गांव में विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने 47 लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए।...

फोटो संख्या 30 कैप्शन - शनिवार को पवनी पंचायत के महुआरी गांव में आयोजित विकास शिविर में लाभुक को प्रमाण पत्र प्रदान करते अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, डीडीसी व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड के पवनी पंचायत के महुआरी गांव में शनिवार को विकास शिविर आयोजित किया गया। डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने उपस्थित होकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विकास शिविर में मंत्री ने 47 लाभुकों को 6 योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसमे जॉब कार्ड के 16 लाभुक, आयुष्मान कार्ड के 10, राशन कार्ड के 13, जन्म प्रमाण पत्र के 5, पेंशन के 2 और बासगीत भूमि पर्चा के 1 लाभुक शामिल हैं। शिविर में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।