विशेष स्वास्थ्य शिविर में 66 लोगों का हुआ इलाज
विशेष स्वास्थ्य शिविर में 66 लोगों का हुआ इलाजविशेष स्वास्थ्य शिविर में 66 लोगों का हुआ इलाजविशेष स्वास्थ्य शिविर में 66 लोगों का हुआ इलाजविशेष स्वास्

लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की कटीमा पंचायत स्थित करमा गांव में नव भारत जागृति केंद्र एवं एसबीआई फाउंडेशन, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान त्वचा रोग से पीड़ित कुल 66 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया एवं उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। इस दौरान मुखिया मिसी देवी ने भी शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सहयोग किया। ज्ञात हो कि एसबीआई फाउंडेशन, मुंबई एवं नव भारत जागृति केंद्र, अमृतनगर, हजारीबाग के सहयोग से चतरा जिले के कुंदा एवं लावालौंग प्रखंडों के 20 चयनित गांवों में एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन दो गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह शिविर प्रत्येक गांव में 15 दिन के अंतराल पर पुन: लगाया जाता है, जिसमें ग्रामवासियों को नि:शुल्क उपचार एवं दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस शिविर में डॉ. बंशीधर पाण्डे, एएनएम रोमा रागिनी तिर्की, फार्मासिस्ट हरिशंकर यादव, लैब टेक्नीशियन डब्लू पासवान, मोबाइल मेडिकल वाहन चालक सुरेंद्र यादव, प्रोग्राम मैनेजर शैलेश कुमार और समझ सेवी मिथिलेश चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।