बारिश से उड़द और मूंग की फसल हो रही है बर्बाद
फोटो केतार एक: खेतों में बारिश का पानी भरने से बर्बाद हो रहे मूंग और उड़द की फसल प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूककर हो रही झमाझम बारिश से जहां लो

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से राहत मिल रही है वहीं दूसरी ओर खेतों में तैयार उड़द और मूंग की फसलें बर्बाद हो रही हैं। उससे किसान चिंतित हैं। उसके अलावा नदियों में भी पानी भर जाने से पीने का पानी की समस्या से जूझ रहे जंगली जानवरों व पशु पक्षियों को राहत मिली है। स्थानीय सोन तटीय क्षेत्रों के ग्रामीणों ने बताया कि झमाझम बारिश से गर्मी और लू से तो राहत मिली लेकिन खेतों में पानी जमा हो गया है। उससे मूंग और उड़द की फसलें बर्बाद हो रही है।
किसानों ने बताया कि कम सिंचाई और कम खर्च में किसानों को सबसे ज्यादा लाभ देने वाली मूंग और उड़द की फसल से ही किसानों को नगद राशि मिलती थी। उक्त आमदनी से किसान खरीफ की खेती की तैयारी करते हैं। उससे धान का बीज व खाद खरीदा करते हैं। अबकी साल लगातार हो रही वर्षा से उनकी नगदी फसल मूंग और उड़द की फसल कमोबेश बर्बाद हो गई। मूंग की फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं। किसानों ने बताया कि गरमा फसल मूंग और उड़द के अच्छे पैदावार के लिए साफ मौसम और तेज लू चलने की जरूरत थी। लगातार हो रही वर्षा से पहाड़ी नदियों का पानी खेतों में भर गया। उक्त पानी में डूबने से मूंग और उड़द के लहलहाते फसल सुख गए। मालूम हो कि पंडा और सोन तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर किसान मूंग और उड़द की खेती किसान करते हैं। बिना मौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। उससे किसान मायूस हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।