Energy Corporation Transfers Linemen Amid Allegations of Collusion वर्षों से एक ही जगह काम कर रहे बिजली कर्मियों का ताबादला हुआ, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsEnergy Corporation Transfers Linemen Amid Allegations of Collusion

वर्षों से एक ही जगह काम कर रहे बिजली कर्मियों का ताबादला हुआ

Hapur News - रियों की मिलीभगत से कोई भी अपने कार्यस्थल से रिलीव नहीं हो रहा है। ऊर्जा निगम की उर्मिला इंटरनेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की पदाधिकारी ज्योति झा ने 1

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 24 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
वर्षों से एक ही जगह काम कर रहे बिजली कर्मियों का ताबादला हुआ

ऊर्जा निगम की कार्यदायी संस्था ने 15 लाइनमैन और अन्य निविदा कर्मचारियों का अन्य सब स्टेशनों पर ताबादला हो गया है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से कोई भी अपने कार्यस्थल से रिलीव नहीं हो रहा है। ऊर्जा निगम की उर्मिला इंटरनेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की पदाधिकारी ज्योति झा ने 13 मई को आदेश जारी किया। जिसमें उल्लेख किया कि रामू, सुमित को सिंभावली से हरौड़ा, प्रमोद. सतबीर को हरौड़ा से सिंभावली, रविंद्र और प्रिंस को धनपुरा से लोदीपुर, प्रेमपाल को लोदीपुर से धनरपुरा, तेजेंद्र और मोहित को रामपुार से ककौरी, मोहित को उपैड़ा को भेजा गया। वहीं सतीश उर्फ टीटू को उपैड़ा से रामपुरा, प्रदीप को ककौड़ी से रामपुरा, राजकुमार उपाध्या को गढ़ सेकेंड से लोधीपुर, कर्मवीर को हरौड़ा से गोहरा भेजा गया है।

बता दें कि पिछले दस सालों से एक ही स्थान पर रहकर नौकरी करने वालों का कंपनी के अधिकारियों ने तबादला कर दिया है। --- भाकियू संघर्ष ने किया था हंगामा भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह ने बिजली कर्मियों की मनमानी और सालों से एक जगह पर रहकर नौकरी करने का विरोध जताया था। जिसको लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत कराकर सभी संविदा और निविदा कर्मियो के तबादले की मांग की थी। जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने सभी का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।