NTPC Vindhyachal Launches Street Play Campaign for Cleanliness Awareness नुक्कड़ नाटक से जगाई स्वच्छता की अलख, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNTPC Vindhyachal Launches Street Play Campaign for Cleanliness Awareness

नुक्कड़ नाटक से जगाई स्वच्छता की अलख

Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया। सेमरा बाबा और बनौली चौक पर स्थानीय लोगों ने भाग लिया। नाटकों के माध्यम से स्वच्छता, साफ-सुथरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 24 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
नुक्कड़ नाटक से जगाई स्वच्छता की अलख

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक से जगाई स्वच्छता की एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। यह नाटक प्रमुख स्थलों जैसे सेमरा बाबा और बनौली चौक पर आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नाटकों के माध्यम से साफ-सफाई, स्वच्छ आदतें और सामुदायिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर प्रभावशाली संदेश दिया गया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को यह समझाने का प्रयास किया कि स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे सभी को निभाना चाहिए।

यह पहल एनटीपीसी विंध्याचल की सामाजिक उत्तरदायित्व योजनाओं के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य गांवों में सतत और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।