Teenager Drugged and Raped in Digha Hotel Manager s Negligence Leads to Police Investigation पुलिस ने पोलसन रोड स्थित होटल को किया सील , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTeenager Drugged and Raped in Digha Hotel Manager s Negligence Leads to Police Investigation

पुलिस ने पोलसन रोड स्थित होटल को किया सील

दीघा थाना के पोलसन रोड पर एक होटल में किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया। होटल के मैनेजर ने बिना दस्तावेज़ों के लड़के को कमरा दिया। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और आरोपी युवक की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने पोलसन रोड स्थित होटल को किया सील

दीघा थाना के पोलसन रोड संख्या-4 स्थित जिस होटल में नशीला पदार्थ खिला किशोरी से दुष्कर्म किया गया था इस मामले में होटल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मैनेजर ने बिना दस्तावेज लिए लड़के को होटल का कमरा दे दिया था। लिहाजा पुलिस ने होटल को सील कर जांच शुरू कर दी है। होटल मालिक के खिलाफ पुलिस के निर्देश का पालन नहीं करने का केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उधर किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपित युवक फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है। दीघा के पोलसन रोड संख्या-4 स्थित होटल में बीते गुरुवार को एक लड़की नशे में धुत मिली थी।

घटना की सूचना के बाद होटल से किशोरी को बरामद कर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा था। राजीव नगर इलाके की रहने वाली किशोरी दो दिन से घर से लापता थी। जानने वाला युवक उसे होटल में लेकर गया था। वहां उसने किशोरी को नशीला पदार्थ खिला दिया था। बाद में बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर पीड़िता को होटल में छोड़कर आरोपित फरार हो गया था। इस संबंध में दीघा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में किशोरी युवक के घर का पता नहीं बता पा रही है। पीड़िता उससे पोलसन रोड इलाके में ही मिलती थी। लिहाजा पुलिस आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है। थानेदार ने बताया कि छापेमारी जारी है जल्द युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।