Ajay Kumar Singh Excellence Awards Ceremony Honors Top Students in Munger मैट्रिक परीक्षा में स्कूल टॉपर रही तीन छात्राओं को किया गया सम्मानित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAjay Kumar Singh Excellence Awards Ceremony Honors Top Students in Munger

मैट्रिक परीक्षा में स्कूल टॉपर रही तीन छात्राओं को किया गया सम्मानित

मुंगेर के गढ़ीरामपुर विद्यालय में अजय कुमार सिंह योग्यता पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया। रश्मि कुमारी को 50 हजार, अंकिता भारती को 30 हजार और अंशु कुमारी को 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 25 May 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा में स्कूल टॉपर रही तीन छात्राओं को किया गया सम्मानित

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गढ़ीरामपुर में शिक्षाविद् अजय कुमार सिंह योग्यता पुरस्कार सह सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्व.अजय कुमार सिंह की पत्नी मंजू देवी तथा उनके परिवार की ओर से विद्यालय की इस बार मैट्रिक परीक्षा में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रथम तथा जिले की तृतीय टॉपर रश्मि कुमारी को 50 हजार, विद्यालय की दूसरे नंबर पर रहने वाली अंकिता भारती को 30 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अंशु कुमारी को 20 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इसके पहले स्व. अजय कुमार सिंह के अनुज मृत्युंजय सिंह ने अपने दिवंगत भाई अजय कुमार सिंह के शिक्षा के प्रति विशेष लगाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि एवं शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि आज शिक्षा व्यवसाय बन गया है। बच्चों की पढ़ाई के साथ उसके चरित्र का निर्माण करना भी शिक्षकों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि अजय कुमार सिंह शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया था, आज सभी बच्चों को इसका अनुशरण करना चाहिए। सामारोह को प्रधानाचार्य दीपक कुमार, रंजन चौधरी, अंजू भारद्वाज, देवकी सिंह, रामाधार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए गांव में पुस्तकालय निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर अंजन सिंह, अमरेश सिंह, गोपाल चौधरी, डाबो सिंह आदि मौजूद थे। --------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।