खरीदनी है हाइब्रिड कार तो हो जाइए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही ये 3 धांसू SUV; जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार हाइब्रिड कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हाइब्रिड से चलने वाली कारों में पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है।

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार हाइब्रिड कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हाइब्रिड से चलने वाली कारों में पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई हाइब्रिड एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और किआ जैसी कंपनियां आने वाले दिनों में अपने नए हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही तीन अपकमिंग हाइब्रिड एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मारुति सुजुकी एस्कुडो
मारुति सुजुकी एक नई मिडसाइज 5-सीटर एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है जिसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका नाम एस्कुडो रखा जा सकता है जिसे कंपनी की एरिना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्लोबल C आर्किटेक्चर पर बेस्ड यह ग्रैंड विटारा के साथ 1.5L माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन साझा करेगी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar
₹ 11.5 - 17.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Scorpio-N
₹ 13.99 - 24.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Fortuner
₹ 33.78 - 51.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड
हुंडई ने नेक्स्ट जेनरेशन क्रेटा पर काम शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड हुंडई क्रेटा साल 2027 में भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। नई हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की पूरी संभावना है। पावरट्रेन के तौर पर नई हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सेटअप को जोड़ा जाएगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसके ऑफिशियल लॉन्च डेट या टाइम का ऐलान नहीं किया है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस को भी अपडेट करने की तैयारी कर रही है। कंपनी साल 2025 के अंत तक ग्लोबली और 2026 में भारतीय मार्केट में नेक्स्ट जेनरेशन किआ सेल्टोस की एंट्री कर सकती है। नई किआ सेल्टोस में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।