हलुदबनी में अवैध रूप से लकड़ी का जखीरा (डिपो) वन विभाग ने किया जप्त
गालूडीह के हलुदबनी में वन विभाग ने गुप्त सूचना पर अवैध लकड़ी का डिपो जप्त किया है। छापामारी शनिवार रात को हुई, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। वन विभाग की टीम ने रविवार को जेसीबी से लकड़ी उठाकर अपने...
गालूडीह। हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी में गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध लकड़ी का डिपो जप्त किया है। छापामारी शनिवार की रात को की गई है पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।वन विभाग की टीम रविवार सुबह से लकडी को जेसीबी से उठाकर टेक्ट्रर में लाद कर वन विभाग का आफिस ले जा रही है।हलुदबनी क्षेत्र में लकड़ी का इतना बड़ा डिपो देखकर वन विभाग की टीम की भी नींद उड़ गई है।जबकि हर पंचायत में वनरक्षी की नियुक्ति हुई है। इसके बाद भी इतना बड़ा जखीरा मिलने के बाद वन विभाग के कार्यशैली में जबाब उठ रहा है।गालूडीह
थाना क्षेत्र में लकड़ी का अवैध रूप से बेधड़क रूप से कटाई चल रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।