SC ST Teachers Association Sends Memo to CM Warns of Statewide Protest Over Demands मांगों को लेकर प्रेषित किए ज्ञापन, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsSC ST Teachers Association Sends Memo to CM Warns of Statewide Protest Over Demands

मांगों को लेकर प्रेषित किए ज्ञापन

कोटद्वार। अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की ओर से शनिवार को जनपद की पौड़ी, सतपुली, कोटद्वार, थलीसैंण, धुम

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 25 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर प्रेषित किए ज्ञापन

अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की ओर से शनिवार को जनपद की पौड़ी, सतपुली, कोटद्वार, थलीसैंण, धुमाकोट, रिखणीखाल एवं यमकेश्वर तहसील से सक्षम अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में 7 जून तक मांगों पर वार्ता न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई है। एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश राठी ने बताया कि ज्ञापन में जस्टिस इरशाद हुसैन रिपोर्ट को सार्वजनिक करना, रोस्टर संबंधी समस्याओं का समाधान, पदोन्नति में न्यूनतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना, संगठन को विभागीय मान्यता देना, रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करना और छात्रवृत्ति प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल है।

कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से मांगों के समाधान को लेकर आवाज उठाती आ रही है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने पर एसोसिएशन को आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा। कोटद्वार से ज्ञापन प्रेषित करने वालों में भारत भूषण शाह, सोहन लाल, मनोहर आर्य, अनूप पाठक, जितेन्द्र जंग, अमरदीप और सतीश चंद्र आदि शिक्षक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।