Don not make this mistake while driving car immediately after washed इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया, कार धुलवाने के बाद ये एक गलती ना करें; जबकि 100% लोगों को पता ही नहीं!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Don not make this mistake while driving car immediately after washed

इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया, कार धुलवाने के बाद ये एक गलती ना करें; जबकि 100% लोगों को पता ही नहीं!

ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेकानंद तिवारी के फेसबुक पेज ट्रैफिक नियमों से जुड़ी रील्स से भरा पड़ा है। हम यहां पर उनके द्वारा बताई गई एक ऐसी ही रील्स से आपको काम की बात बता रहे हैं। दरअसल, ये रील्स फोर-व्हीलर के धुलवान से जुड़ी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया, कार धुलवाने के बाद ये एक गलती ना करें; जबकि 100% लोगों को पता ही नहीं!

सोशल मीडिया पर आपने एक ट्रैफिक पुलिस वाले की रील्स जमकर देखी होंगी। ये लोगों को ट्रैफिक से नियम और कानून के साथ किस गलती से आपके ऊपर चालान किया जा सकता है, इसके बारे में बताते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं विवेकानंद तिवारी की। उनके फेसबुक पेज ट्रैफिक नियमों से जुड़ी रील्स से भरा पड़ा है। हम यहां पर उनके द्वारा बताई गई एक ऐसी ही रील्स से आपको काम की बात बता रहे हैं। दरअसल, ये रील्स फोर-व्हीलर के धुलवान से जुड़ी है। अक्सर लोग व्हीकल धुलवाने के बाद तुरंत चल देते हैं, जो उनके लिए एक्सीडेंट का कारण बन सकती है। ऐसे क्यों हो सकता है इसे समझते हैं।

विवेकानंद तिवारी ने एक कार वॉशिंग पर जाकर वहां मौजूद एक आदमी से पूछते हैं कि आपने कार धुलवाई तो उसके बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए। इस पर वो बताता है कि जब गाड़ी को धुलवाया जाता है तब गाड़ी में जो हीट रहती है वो ब्रेक शू ड्रम तक रहती है। ऐसे में पानी पड़ने से वो सिकुड़ जाते हैं। जिससे वो चिपक सकते हैं। इस वजह से वॉशिंग करने के बाद हमेशा गाड़ी चालू करके सबसे पहले हमेशा 3-4 बार ब्रेक लगाकर देखना चाहिए। ये सही समय पर लग रहा है या नहीं, या फिर प्रॉपर काम कर रहे हैं। यदि आपने बिना ऐसे किए गाड़ी को चलाना शुरू कर दिया तो मुसीबत हो सकती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar

Mahindra Thar

₹ 11.5 - 17.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N

₹ 13.99 - 24.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner

₹ 33.78 - 51.94 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XEV 9e

Mahindra XEV 9e

₹ 21.9 - 30.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:सनरूफ, 10.25-इंच इन्फोटेनमेंट समेत अल्ट्रोज के 16 फीचर्स बलेनो पर पड़ेंगे भारी!

गाड़ी धोते समय पानी में इन 2 चीजों का इस्तेमाल करें

ज्यादातर लोग अपने व्हीकल की धुलाई शैम्पू या सर्फ का यूज करते हैं। शैम्पू से धुलाई में गाड़ी में थोड़ी सी शाइनिंग आती है, लेकिन जब उसे सर्फ से धोया जाता है तब पानी सूखने के कुछ देर बाद गाड़ी पर सर्फ के व्हाइट निशान नजर आने लगते हैं। यानी उस पर फिर से गीला कपड़ा मारना पड़ता है। हालांकि, इस तरह से भी गाड़ी में चमक नहीं आती है। हालांकि, शैम्पू के साथ दो चीजों को मिलाकर गाड़ी को चमकाया जा सकता है। ये 2 चीजें ज्यादातर लोगों के घरों में मौजूद होती है।

गाड़ी धोने के लिए आपको पानी में शैम्पू के साथ ENO और कोलगेट भी मिलना चाहिए। इन तीनों को एक मग (प्लास्टिक के डिब्बे) में मिलाना है। इसके लिए मग में आधे से भी कम पानी से भर लें। उसके बाद इसमें सबसे पहले शैम्पू का एक पाउच डालकर किसी पुराने टूथब्रश की मदद से मिलाएं। अब ब्रश करने जितना टूथपेस्ट मिला लें। आखिर में इसमें ENO का आधा पैकेट मिलाएं। अब पूरे घोल को मिलाकर बाइक पर जहां भी दाग-धब्बे या किसी दूसरे तरह के निशान बने हैं वहां पर ब्रश की मदद से लगाएं और रगड़कर साफ करें।

ये भी पढ़ें:भारत में सेल्फ ड्राइविंग टाटा नेक्सन के सामने आई अचानक आ गई गाय, फिर क्या हुआ?

दरअसल, ENO एक एंटासिड है, जिसमें सोडियम बाइकार्बोनेट, सोडियम कार्बोनेट और साइट्रिक एसिड मौजूद होता है। ये चीजों को फुलाने का काम करते हैं। ऐसे में जब इसे गाड़ी पर लगाया जाता है तो ये गाड़ी पर जमे मैल को फुला देता है। इतना ही नहीं, जब ये रंग पर लगाया जाता है तब रंग की पकड़ को ढीली करके फुला देता है। बाकी काम शैम्पू कर देता है। इस तरह गाड़ी से दाग हटाना आसान हो जाता है। आप इस घोल को ब्रश की मदद से पूरी गाड़ी पर लगा दें। बाद में पानी की मदद से इसे धो लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।