himachal pradesh weather alert of heavy rain with thunderstorm हिमाचल में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट; किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather alert of heavy rain with thunderstorm

हिमाचल में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट; किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?

Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। IMD ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 24 May 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट; किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम ने करवट बदली और आरेंज अलर्ट के बीच कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली। अलग-अलग जगहों पर ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ओले गिरने से सेब समेत अन्य गुठलीदार फलों की फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। शिमला, सोलन, कुल्लू समेत कई ऊपरी इलाकों में ओले गिरने के कारण बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खराब मौसम की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को राजधानी शिमला में दोपहर के बाद मौसम बिगड़ गया। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम ठंडा हो गया। शिमला के ऊपरी इलाकों में हल्के ओले भी गिरे, जिससे सेब और अन्य फलों की फसल को नुकसान हुआ है। कुल्लू और सोलन जिलों से भी तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बारिश-ओलवृष्टि से राज्य का औसतन अधिकतम तापमान एक डिग्री तक नीचे आ गया है। हालांकि मैदानी इलाकों में अब भी गर्मी का असर बना हुआ है। खासकर उना जिले में पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया जो कि करीब 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 मई को राज्य के 12 में से 9 जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन दो दिनों के लिए उना, हमीरपुर और बिलासपुर को छोड़कर अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 27 और 28 मई को प्रदेश के सभी 12 जिलों में यह येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। विभाग ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।

शनिवार को हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। शिमला में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री की गिरावट के साथ 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। सुंदरनगर में तापमान 35.4 डिग्री, भुंतर में 36 डिग्री, कल्पा में 25 डिग्री, धर्मशाला में 31 डिग्री, नाहन में 34.4 डिग्री, केलांग में 22.8 डिग्री, सोलन में 30 डिग्री, मनाली में 28.2 डिग्री, कांगड़ा में 35.7 डिग्री, मंडी में 34.4 डिग्री, बिलासपुर में 35.8 डिग्री, हमीरपुर में 37.3 डिग्री, चंबा में 30 डिग्री, डलहौजी में 21 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 29.4 डिग्री, कुफरी में 20.4 डिग्री, नारकंडा में 20.5 डिग्री, भरमौर में 27.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 28.8 डिग्री, सियोबाग में 31.9 डिग्री, धौलाकुआं में 34.3 डिग्री, बरठीं में 33.5 डिग्री और ताबो में 25.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।