जल्द भारत आएगी फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की दूसरी खेप! जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग और डिलीवरी
फॉक्सवैगन ने 5 मई, 2025 को भारत में गोल्फ GTI के लिए बुकिंग शुरू की थी। हालांकि, अगले 5 दिनों में ही इसके पहले बैच की सभी 150 यूनिट बुक हो गई। अब कंपनी 100 यूनिट वाली अगली खेप लाने की तैयारी कर रही है।

फॉक्सवैगन ने 5 मई, 2025 को भारत में गोल्फ GTI के लिए बुकिंग शुरू की थी। हालांकि, अगले 5 दिनों में ही इसके पहले बैच की सभी 150 यूनिट बुक हो गई। अब कंपनी इस डिमांड से उत्साहित होकर 100 यूनिट वाली अगली खेप लाने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कार की बुकिंग इस साल शुरू होगी। हालांकि, ग्राहकों को डिलीवरी 2026 में ही मिलने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी फॉक्सवैगन गोल्फ GTI (Volkswagen Golf GTI) की कीमतों का ऐलान मई में कर सकती है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से।
धांसू हैं कार के फीचर्स
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI के केबिन में GTI बैज के साथ लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स, 12.9-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले (VW स्पीक में डिजिटल कॉकपिट प्रो) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइट्स और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

MINI Countryman
₹ 48.1 - 49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MINI Cooper S
₹ 44.9 - 55.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MINI Countryman E
₹ 54.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar
₹ 11.5 - 17.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसी है डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो कार के फ्रंट बम्पर में एक बड़ा हनीकॉम्ब पैटर्न वाला एयर डैम है जिसके दोनों ओर X-साइज की फॉग लाइट्स हैं। गोल्फ GTI के सामने के दरवाजों पर लाल रंग का 'GTI' बैज है जिसमें हेडलैम्प्स और ब्रेक कैलिपर्स को जोड़ने वाली एक पट्टी है। कार 18-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलता है। इसमें पीछे की तरफ स्मोक्ड LED टेल-लाइट्स, एक प्रमुख रूफ स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स हैं।
दमदार है कार का इंजन
भारत-स्पेक वोक्सवैगन गोल्फ GTI में 2-लीटर का TSI इंजन होगा जो 265bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। गोल्फ GTI का दावा है कि 0-100kph की स्पीड केवल 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।