मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति से देश असहज: प्रमोद
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा

लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में देश की स्थिति लगातार असहज हो रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले सीजफायर की खुद वाशिंगटन से घोषणा कर भारत और पाकिस्तान को कारोबार के क्षेत्र में समकक्ष घोषित कर देश की वैश्विक साख पर गहरा आघात पहुंचा चुका है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एपल के आईफोन निर्माण को लेकर धौंसबाजी के जरिए भारत के आर्थिक हितों पर भी लगातार हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका एपल को भारत में आईफोन के निर्माण से जबरिया रोकने की लगातार धमकी दे रहा है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि अमेरिका भारत को व्यापार का लालच देकर लगातार उसका अपमान कर रहा है। यह बड़ा सवाल है कि क्या किसी बड़े व्यापारी का हित अमेरिका में कारोबारी के क्षेत्र में फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका तथा चीन के सामने चुप्पी साधना मोदी सरकार की कमजोरी को जगजाहिर किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को यह बताएं कि आखिर वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टंªप के सामने देशहित से जुड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर मौन क्यों हैं? तिवारी ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गरीब तथा असहाय मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिलने में खामियों पर हाईकोर्ट की फटकार को सरकार के लिए कड़ी नसीहत करार दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।