District Magistrate Orders Action Against Negligent Tehsildars and Lekhpals तहसीलदारों और लेखपालों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDistrict Magistrate Orders Action Against Negligent Tehsildars and Lekhpals

तहसीलदारों और लेखपालों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Prayagraj News - जिलाधिकारी ने कोर्ट केस मामलों में लापरवाही करने वाले तहसीलदारों और लेखपालों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी, जिसमें लेखपालों का निलंबन और तहसीलदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
तहसीलदारों और लेखपालों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

कोर्ट केस के मामलों में लपारवाही करने वाले तहसीलदारों और लेखपालों की सूची जिलाधिकारी ने तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन लोगों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेखपालों का निलंबन होगा, जबकि तहसीलदारों को गृह जनपद से दूर भेजा जाएगा। साथ ही लगातार लापरवाही के मामले वाले तहसीलदारों के खिलाफ भी पत्र लिखा जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि लगातार कई लेखपालों के खिलाफ शिकायत आ रही है। कोर्ट केस में उनकी ओर से लापरवाही की जा रही है, जिससे आदेशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही आईजीआरएस के निस्तारण के मामलों में भी लापरवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को निर्देश दिया है कि ऐसे लेखपालों व तहसीलदारों की तहसीलों से रिपोर्ट मांगा कर कार्रवाई के लिए पत्र भेजें। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।