तहसीलदारों और लेखपालों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
Prayagraj News - जिलाधिकारी ने कोर्ट केस मामलों में लापरवाही करने वाले तहसीलदारों और लेखपालों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी, जिसमें लेखपालों का निलंबन और तहसीलदारों...

कोर्ट केस के मामलों में लपारवाही करने वाले तहसीलदारों और लेखपालों की सूची जिलाधिकारी ने तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन लोगों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेखपालों का निलंबन होगा, जबकि तहसीलदारों को गृह जनपद से दूर भेजा जाएगा। साथ ही लगातार लापरवाही के मामले वाले तहसीलदारों के खिलाफ भी पत्र लिखा जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि लगातार कई लेखपालों के खिलाफ शिकायत आ रही है। कोर्ट केस में उनकी ओर से लापरवाही की जा रही है, जिससे आदेशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही आईजीआरएस के निस्तारण के मामलों में भी लापरवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को निर्देश दिया है कि ऐसे लेखपालों व तहसीलदारों की तहसीलों से रिपोर्ट मांगा कर कार्रवाई के लिए पत्र भेजें। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।