कुंदरकी में मारपीट के पुराने मामले में सात पर केस
Moradabad News - गाज़ीपुर में फरवरी माह में एक शादी में खाना खाने के दौरान युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हुई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना...

थाना क्षेत्र के गाजीपुर में फरवरी माह में बारात में खाना खाने के दौरान युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें पीड़ित पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 23 फरवरी को थाना क्षेत्र के गदीपुरा में एक शादी समारोह का प्रोग्राम चल रहा था। आरोप है कि खाना खाने के दौरान कुछ युवकों ने पीड़ित की बहन से छेड़खानी की थी,जब पीड़ित पक्ष ने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी पक्ष से रेहान,जैद, रेहान ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट की इस घटना में पीड़ित पक्ष के महिलाएं समेत तीन लोग घायल हुए थे। इसके बाद से पीड़ित पक्ष के लोगों का इलाज चल रहा था। अब तीन महीने बाद सलमान की शिकायत पर पुलिस ने रेहान, वाहिद, जैद, रेहान,नूर मोहम्मद बाबू और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।