Children Shine in Volleyball and Kabaddi at Marshal Sports Competition मशाल प्रतियोगिता: सम्मान पाकर खिल उठे प्रतिभागी बच्चों के चेहरे , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsChildren Shine in Volleyball and Kabaddi at Marshal Sports Competition

मशाल प्रतियोगिता: सम्मान पाकर खिल उठे प्रतिभागी बच्चों के चेहरे

फोटो नं. 17, नावकोठी के डफरपुर संकुल में बच्चों के बीच पुरस्कार मिलने पर खुशी का इजहार करते बच्चे व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 24 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
मशाल प्रतियोगिता: सम्मान पाकर खिल उठे प्रतिभागी बच्चों के चेहरे

नावकोठी, निज संवाददाता। मार्शल खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन बच्चों के खेल का जुनून प्रमाण पत्र था शनिवार को विभिन्न संकलन में वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-14 में एवं अंडर-16 में बालक एवं बालिका वर्ग में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर का दबदबा रहा। वहीं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डफरपुर पश्चिम संकुल में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डफरपुर पश्चिम के बच्चों ने खेल में अपनी प्रतिभा दिखायी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर में अंडर-16 में वालीबॉल प्रतियोगिता में मिलन कोशिश, रोबिन्स कुमार, मो जुनैद, मो. रेहान, आलोक कुमार, राजेश कुमार तथा मो. साहिल का प्रदर्शन अव्वल रहा। वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर -14 में बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकमुजफ्फर की खुशी,सीमा, रागिनी, आंचल, मनीषा, संध्या तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर की छोटी, नैना, निधि के प्रदर्शन को सराहा गया।

वहीं, अंडर -16 की बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर की रचना भारती, देवश्री, खुशनाज परवीन,साहिन परवीन, काजल कुमारी, संजू कुमारी, संगीता, प्रिया, आरती का चयन इस प्रतियोगिता में किया गया। प्रमाणपत्र व पुरस्कार भी बांटे गए। मौके पर इन्दु कुमारी, कन्हैया कुमार, अभय कुमार, खुशबू कुमारी, रामनन्दन शर्मा, स्मिता कुमारी, बेबी कुमारी, प्रवीण कुमार, शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक मिथिलेश पाण्डेय, चंदन कुमार आदि मौजूद थे। इधर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डफरपुर पश्चिम संकुल में आयोजित मशाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन चयनित बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण संकुल समन्वयक हर्षवर्धन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार, प्रधानाध्यापक अभय कुमार झा तथा विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सजन देवी आदि ने किया। इस अवसर पर साठ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में स्मिता कुमारी तथा बालक वर्ग में आयुष कुमार, 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में गौरव कुमार तथा बालिका वर्ग में संध्या कुमारी को पुरस्कृत किया गया। 600 मीटर दौड़ में सबलू कुमार तथा बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी ने अव्वल स्थान लिया। वहीं, आठ सौ मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में अभिषेक कुमार तथा बालिका वर्ग में निक्की कुमारी को पुरस्कृत किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-14 में बालक वर्ग में विजेता टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय डफरपुर पश्चिम तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय छतौना की टीम अव्वल रही। निर्णायक मंडल में चन्दन कुमार, सरोज कुमार, सत्येन्द्र कुमार, नन्दन कुमार, राहुल कुमार, शोभा शुक्ला, अनिल कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।