सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बच्चों को लगा टीकाकरण
Mau News - मऊ में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इनरव्हील क्लब और अपोलो फाउंडेशन के सहयोग से यह कैंप आयोजित हुआ। इसमें 9 से 14 साल के बच्चों को...

मऊ, संवाददाता। सर्वाइकल (गर्भाशय) में कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हुआ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इनरव्हील क्लब मऊ और अपोलो फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कैंप को आईएमए भवन, एक नर्सिंग होम और एक निजी स्कूल में आयोजित किया गया। इसमें नौ से 14 साल के बच्चों को मुफ्त एचपीवी वैक्सीन लगाई गई। बड़े बच्चों को रियायती दर पर वैक्सीन लगाई गई। 76 बच्चों को टीकाकरण किया गया। इस मौके पर आईएमए मऊ अध्यक्ष डॉ. एससी तिवारी, इनरव्हील अध्यक्षा मीना श्रीवास्तव, आईएमए सचिव डॉ. कंचन लता आजाद, पूनम गुप्ता, डॉ. सुधा द्विवेदी, डॉ. जीएल केशरवानी, डॉ. सीएस साहनी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।