Tragic Death of Woman Due to Electric Shock While Installing Fan फर्राटा पंखे में उतरे करंट से महिला की हुई मौत, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Death of Woman Due to Electric Shock While Installing Fan

फर्राटा पंखे में उतरे करंट से महिला की हुई मौत

Shravasti News - लक्ष्मनपुर में, 35 वर्षीय महिला हसीना बेगम अपने घर में फर्राटा पंखा लगा रही थी कि अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 25 May 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
फर्राटा पंखे में उतरे करंट से महिला की हुई मौत

लक्ष्मनपुर। एक महिला गर्मी से राहत पाने के लिए घर में फर्राटा पंखा लगा रही थी। इस दौरान पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा बाजार निवासी हसीना बेगम (35) पत्नी रोज अली रविवार दोपहर में घर का काम निपटाने के बाद गर्मी से राहत पाने के लिए फर्राटा पंखा लगा रही थी। हसीना ने पंखे का प्लग बिजली बोर्ड से जोड़ दिया और पंखे को एक स्थान से उठाकर दूसरी जगह रखने लगी। इस दौरान पंखे में करंट उतर रहा था।

पंखे को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गई और उसका हाथ पंखे में चिपक गया। एक बार चिल्लाई जिसे सुनकर घर लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों को हसीना का हाथ पंखे से चिपका देख करंट का अंदाजा हो गया। इस पर परिजनों ने पंखे का प्लग बिजली बोर्ड से निकालने के बाद महिला को पंखे से अलग किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि महिला के पांच छोटे छोटे बच्चे हैं। महिला की मौत से बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।