Water Treatment Plant Inspection Engineer Addresses Dust Issues and Water Quality Concerns वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचने के लिए चारों ओर जल्द बनवाएं सड़क, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Treatment Plant Inspection Engineer Addresses Dust Issues and Water Quality Concerns

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचने के लिए चारों ओर जल्द बनवाएं सड़क

Gangapar News - मुख्य अभियंता जल निगम ने पकरी सेवार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण मेजा। जल निगम के मुख्य अभियंता सुधीर कुमार सिंह टीम के साथ रविवार को पकरी स

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 25 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचने के लिए चारों ओर जल्द बनवाएं सड़क

जल निगम के मुख्य अभियंता सुधीर कुमार सिंह टीम के साथ रविवार को पकरी सेवार गंगातट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास स्थित सड़क पर उड़ रही धूल पर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य करा रही कंपनी के अधिकारियों को धूल भरी सड़क पर स्लीपर बिछाने व पानी डलवाने की बात कही। कहा कि इस आदेश की अनदेखी नहीं किया जाना चाहिए। अधिक्षण अभियंता प्रवीण कुट्टी, अधीशाषी अभियंता शहबाज अहमद सहित विभिन्न स्थानों के एसडीओ, जेई के साथ रहे मुख्य अभियंता सबसे पहले गंगा तट पर पहुंच इंटक वेल के बारे में प्रगति की समीक्षा की।

इस मौके पर मौजूद रहे निर्माण कंपनी के अधिकारी से समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने को कहा। इसके बाद वह मेसर्स गजा कंपनी के उपाध्यक्ष श्री निवासुलू गट्टू के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के फिल्टर हाउस, केमिकल हाउस, सीएलएफएस हाउस सहित अन्य निर्माणधीन कार्यो का जायजा लेने के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मानचित्र देख पानी कहां से कहां तक जाएगा, इसके लिए कितने जोन कहां-कहां स्थापित हैं, इसकी जानकारी ली। मुख्य अभियंता ने वाटर ट्रीटमेंट के चारों ओर पहुंचने के लिए सड़क की तत्काल बनाने की बात कही। यहां का निरीक्षण करने के बाद वह टीम के साथ मेजा के उन स्थानों को देखा जहां से पानी का बंटवारा होना है। उनके साथ इंजीनियर अखिलदेव सिंह, अजीत मौर्या, संदीप मौर्या, अंकित श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, रोमान अंसारी, अनुराग यादव, टीपीटी धमेन्द्र कुमार, राज वर्धन सहित कई मौजूद रहे। मेजा तहसील क्षेत्र के पाठा क्षेत्र सहित विभिन्न गांवों में जहां भूजल स्तर काफी नीचे है, ऐसे 453 गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत वाटर ट्रींटमेंट प्लांट से पानी देने की योजना पर कार्य चल रहा है। 19 जुलाई 2023 से निर्माणाधीन इस परियोजना का कार्य 18 जनवरी 2025 तक पूर्ण किया जाना था, लेकिन अब समय बढ़ा दिया गया है। पकरी सेवार, दुबेपुर, शंभूचक को भी मिलेगा वाटर ट्रीटमेंट का पानी मेजा। रविवार को सुबह दस बजे के लगभग मुख्य अभियंता एसके सिंह पकरी सेवार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे जो जानकारी मिलते ही पकरी सेवार के विवेक द्विवेदी सहित कई ग्रामीण पहुंच गए। विवेक द्विवेदी ने मुख्य अभियंता से सवाल किया कि पकरी सेवार के गंगातट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पकरी सेवार, दुबेपुर, शंभूचक को पाइप लाइन से अब तक नहीं जोड़ा जा सका, जिससे ग्रामीणों में ऐसी आशंका है कि इन गांवों में इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उनके इस सवाल पर मुख्य अभियंता के साथ रहे एसी प्रवीण कुट्टी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पकरी सेवार के ओवर हेड टैंक को जोड़ दिया जाएगा, जहां पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है, ऐसे स्थानों पर पाइप लाइन बिछाकर पहले पकरी सेवार, दुबेपुर व शंभूचक गांव में पीने का पानी दिया जाएगा। ट्रीटमेंट प्लांट लगाने से पहले पानी की नहीं की गई टेस्टिंग मेजा। पकरी सेवार के राजेश कुमार उर्फ नंदा पांडेय ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचने वाले गंगा जल का शोधन नहीं किया जा सका है। बिना जल शोधन किए जल निगम ने करोड़ों रुपये का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जो लाभार्थियों के साथ अन्याय होगा। माह भर पहले सांसद उज्जवल रमण सिंह वाटर ट्रीटमेंट का निरीक्षण करने पहुंचे थे, उन्होंने जल निगम के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुट्टी से इस गंभीर प्रकरण पर सवाल किया था, कहा था कि गंगा के पानी में आर्सेनिक है, जो इसे चेक किया जाना चाहिए था, उनके इस बात पर प्रवीण कुट्टी ने माना था कि वास्तव में गंगा के जल की टेस्टिंग का कार्य नहीं किया जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।