Health Department s Campaign for Infection Prevention in Aligarh Focus on Malaria and Dengue Awareness संवेदनशील क्षेत्रों में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsHealth Department s Campaign for Infection Prevention in Aligarh Focus on Malaria and Dengue Awareness

संवेदनशील क्षेत्रों में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे

Aligarh News - फोटो, -संक्रमण की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग का अभियान -जिले के 141 गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 25 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
संवेदनशील क्षेत्रों में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे

फोटो, -संक्रमण की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग का अभियान -जिले के 141 गांव व 47 शहरी क्षेत्र संवेदनशील घोषित -मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों के प्रति जन जागरूकता अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में सर्वे कर रही हैं। यह अभियान मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा है। बारिश के चलते जलभराव, हवा में नमी आदि कारणों से बीमारियां फैलने की संभावना रहती है। जिले में ऐसे 141 गांव और 47 मोहल्ले संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जहां बीमारियां अधिक फैलती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन्हीं क्षेत्रों में घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जानकारी जुटा रही है।

उन्हें शिविरों में लाकर जांच व आवश्यक मार्गदर्शन दे रही है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर मलेरिया व डेंगू की जांच की जा रही है। इसके अलावा लोगों को साफ-सफाई, मच्छर रोधी उपायों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यूडीएसपी पोर्टल पर बीमारियों की रिपोर्ट अपलोड की जा रही है, जिससे ट्रैकिंग आसान हो सके। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षण जितेंद्र वाष्र्णेय ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में बुखार के अधिक केस सामने आए थे, वहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य समय रहते मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित इलाज मुहैया कराना है, ताकि बीमारियों का प्रसार रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।