संवेदनशील क्षेत्रों में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे
Aligarh News - फोटो, -संक्रमण की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग का अभियान -जिले के 141 गांव

फोटो, -संक्रमण की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग का अभियान -जिले के 141 गांव व 47 शहरी क्षेत्र संवेदनशील घोषित -मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों के प्रति जन जागरूकता अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में सर्वे कर रही हैं। यह अभियान मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा है। बारिश के चलते जलभराव, हवा में नमी आदि कारणों से बीमारियां फैलने की संभावना रहती है। जिले में ऐसे 141 गांव और 47 मोहल्ले संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जहां बीमारियां अधिक फैलती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन्हीं क्षेत्रों में घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जानकारी जुटा रही है।
उन्हें शिविरों में लाकर जांच व आवश्यक मार्गदर्शन दे रही है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर मलेरिया व डेंगू की जांच की जा रही है। इसके अलावा लोगों को साफ-सफाई, मच्छर रोधी उपायों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यूडीएसपी पोर्टल पर बीमारियों की रिपोर्ट अपलोड की जा रही है, जिससे ट्रैकिंग आसान हो सके। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षण जितेंद्र वाष्र्णेय ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में बुखार के अधिक केस सामने आए थे, वहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य समय रहते मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित इलाज मुहैया कराना है, ताकि बीमारियों का प्रसार रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।