मणिपुर में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों के बीच झड़प, पांच घायल
शब्द : 168 ----------- इंफाल, एजेंसी राज भवन का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों

शब्द : 168 ----------- इंफाल, एजेंसी राज भवन का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों की रविवार को सुरक्षाबलों से झड़प हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारी एक सरकारी बस से प्रदेश का नाम हटाए जाने का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारी मणिपुर की अखंडता के लिए गठित समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) के आह्वान पर ख्वैरमबंद में इकट्ठा हुए और राज भवन के घेराव के लिए रैली निकाल रहे थे। प्रदर्शनकारी मणिपुर की पहचान के कथित अपमान को लेकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से माफी की मांग कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों की बीच झड़प हो गई।
प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिसके बाद पांच प्रदर्शनकारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रदर्शनकारी 20 मई को पत्रकारों को लेकर जा रही मणिपुर राज्य परिवहन की एक बस से मणिपुर शब्द को छिपाए जाने का विरोध कर रहे थे। इस मामले में मणिपुर सरकार ने बुधवार को जांच के आदेश भी दे दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।