Serious Drainage Issues Threatening Buildings in Jyotirmath s Chawani Bazaar बोले गढ़वाल : ज्योतिर्मठ के छावनी बाजार में खराब ड्रेनेज सिस्टम से भू-धंसाव का खतरा, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsSerious Drainage Issues Threatening Buildings in Jyotirmath s Chawani Bazaar

बोले गढ़वाल : ज्योतिर्मठ के छावनी बाजार में खराब ड्रेनेज सिस्टम से भू-धंसाव का खतरा

ज्योतिर्मठ के छावनी बाजार माधवाश्रम मोहल्ले में ड्रेनेज सिस्टम की कमी से आवासीय भवनों पर खतरा बढ़ रहा है। सीवरलाइन और जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण कई भवनों में दरारें आ गई हैं। स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 25 May 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
बोले गढ़वाल : ज्योतिर्मठ के छावनी बाजार में खराब ड्रेनेज सिस्टम से भू-धंसाव का खतरा

बोले गढ़वाल : ज्योतिर्मठ के छावनी बाजार में खराब ड्रेनेज सिस्टम से भू-धंसाव का खतरा

ज्योतिर्मठ के छावनी बाजार माधवाश्रम मोहल्ले में कारगर ड्रेनेज सिस्टम की कमी के चलते आवासीय भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ढहने का खतरा मंडरा रहा है। जल निकासी और सीवरलाइन की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थितियां लगातार बिगड़ती जा रही हैं लेकिन जिम्मेदार तंत्र इस पर ध्यान देने को तय्यार नहीं है। घनी बस्ती में सीवरलाइन नहीं होने के कारण मकानों और दुकानों में बने शौचालय के पिटों और नालियों के चोक होने पर उनकी सफाई नहीं होने से से रिसता सीवर और गंदा पानी जमीन में समाने से लगातार बढ़ रहे भूधंसाव से कई भवनों और दुकानों पर आई दरारों से उनके ढहने का खतरा है। ज्योतिर्मठ से पूरन भिलंगवाल की रिपोर्ट...

धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी ज्योतिर्मठ के छावनी बाजार माधवाश्रम मोहल्ले में जल निकासी की कारगर व्यवस्था बनाने के प्रति सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही जनता की मुसीबतें बढ़ा रही हैं। लगभग 900 से अधिक की आबादी वाले इस मोहल्ले के बदरीनाथ हाईवे के किनारे होने के बावजूद भी एक भी ना तो सार्वजनिक शौचालय है और न ही कोई पेयजल सुविधा का इंतजाम। दूसरी तरफ पूरे क्षेत्र में सीवरलाइन नहीं होने की वजह से आवासीय भवनों में बने शौचालयों के पिटों और चोक नालियों से जमीन के अंदर रिसता पानी भूधंसाव के मामलों को भी बढ़ा रहा है। इस वजह से 20 से अधिक मकानों और दुकानों पर लगातार बढ़ रही दरारों की वजह से उनपर ढहने का खतरा भी मंडरा रहा है। मोहल्ला क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण भी लोग परेशान हैं। उनका आरोप है कि जल संस्थान की जल वितरण व्यवस्था में मनमानी की वजह से आम जनता परेशान है तो होटल कारोबारियों को फायदा पहुंचाते हुए उन्हें जनता के हिस्से का पानी भी दिया जा रहा है।

नालियों से गुजरते पेयजल लाइनों के मकड़जाल से आवाजाही में तो दिक्कतें आ रही रही हैं। इस कारण लीक होती पेयजल लाइनों से गंदगी भी घरों तक पहुंच रही है जो बीमारियों की आशंका को बढ़ा रही है। इलाके में पार्किंग सुविधा नहीं होने के कारण मजबूरी में लोगों को अपने वाहनों को सड़क पर पार्क करना पड़ता है जिस वजह से अक्सर जाम लगता रहता है। क्षेत्र में मौजूद सड़कों की स्थिति भी खस्ताहाल बनी हुई है। कई जगह सड़कों को आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है तो कई जगह उनपर जमा गदंगी के कारण लोगों का उनपर चलना भी मुहाल है। ऐसे भी उदाहरण हैं जहां निर्माण के दौरान मानकों को ताक पर रखकर ऐसे सम्पर्कमार्ग बना दिये गए हैं जिनपर चौपहिया वाहन का चलना तो दूर, दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी खतरा उठाकर ही हो पा रही है। पूरे मोहल्लाक्षेत्र में सफाई के प्रति बरती जा रही लापरवाही के कारण फैली गदंगी और कचरे के ढेरों ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। कभीकभार पहुंचने वाले सफाईकर्मियों की वजह से स्थानीय जनता बेहद परेशान है। क्षेत्र में ऊंची घनी झाड़ियों की वजह से जंगली जानवरों का खतरा भी है।

पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग

पूरे इलाके में पेयजल संकट से भी जनता जूझ रही है। सामान्यकाल में ही पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान क्षेत्रवासियों को गर्मी की दस्तक के साथ मुसीबतें बढ़ जाती हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जल संस्थान आबादी क्षेत्र में तो पर्याप्त पेयजल नहीं कर रहा है लेकिन रसूखदार लोगों और व्यवसायियों को दिनभर पानी की आपूर्ति कर रहा है जिससे वे परेशान हैं। इसके साथ बरसात में दूषित पेयजल आपूर्ति भी उनके लिये समस्या बन जाती है। नालियों से होकर गुजर रहे पेयजल लाइनों के मकड़जाल आवाजाही में तो परेशानियां बन ही रहे हैं लेकिन लीक होती पेयजल लाइनों में गंदे पानी के घरों तक पहुंचने से बीमारियों की आशंका भी बढ़ी हुई है। एसबीआई एटीएम से नीचे की ओर जल संस्थान की पेयजल लाइनें लगातार लीक हो रही हैं लेकिन विभाग उन्हें ठीक करने के प्रति लापरवाह बना हुआ है। दूसरी तरफ पर्याप्त संख्या में स्ट्रीटलाइट नहीं होने की वजह से भी लोग दिक्कतें झेलने को मजबूर हैं। मोहल्ले के पुराने मार्ग में स्ट्रीटलाइट भी नहीं है।

खस्ताहाल सड़कों से लोगों को हो रही है परेशानी

क्षेत्र में सड़कों की स्थिति भी इस कदर खस्ताहाल है कि उन पर वाहन तो दूर पैदल आवाजाही भी बेहद परेशान करने वाली है। तत्वा से माधवाश्रम आश्रम तक पालिका द्वारा 20 वर्ष पूर्व एक लिंक सड़क बनाई गई थी लेकिन सुभाष लाज के निकट सड़क इतनी खडी बना दी गई है कि इसमें हल्का चौपहिया वाहन आज तक नहीं चढ़ पाया है। लोगों का कहना है कि यदि इस सड़क का अलाइनमेंट नगरपालिका ठीक कर दे तो नगर में जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी। काफी खड़ी चढ़ाई वाली सड़क होने के कारण इसमें मात्र दोपहिया वाहन ही बमुश्किल किसी तरह डरते हुए आवाजाही कर पाते हैं। दूसरी तरफ छावनी बाजार मोहल्ले में नगर पालिका ने लगभग 15 वर्ष पूर्व 150 मीटर लंबा पैदल मार्ग बनाया था लेकिन बाद में पालिका प्रशासन के इस ओर ध्यान नही देने की वजह से पूरा रास्ता इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया है कि उसे देखकर लगता ही नहीं कि यहां कभी पैदल मार्ग रहा होगा।

चट्टान से आवासीय भवनों को है बड़ा खतरा

क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही ने भी लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छीना हुआ है। दरअसल इसकी वजह है नागेन्द्र लॉज के नीचे की ओर भुस वडियार नाम की एक विशालकाय चट्टान जिसपर लगातार दरारें तो आ ही रही हैं लेकिन उसके ऊपर के क्षेत्र में मौजूद 20 से अधिक आवासीय और व्यावसायिक भवनों पर ढहने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर जमीन काफी ढालदार है और यदि यह भुस वडियार खिसक कर नीचे की ओर लुड़क जाता है तो इससे उसके ऊपर मौजूद भवन भी इसकी चपेट में आकर जमींदोज हो सकते हैं। प्रभावित क्षेत्रवासियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी यदि भुस वडियार चट्टान के नीचे पक्की सुरक्षा दीवार लगाने के साथ अन्य सुरक्षात्मक कदम समय रहते उठा ले तो इससे चट्टान को भी नुकसान नहीं होगा और उनकी जान भी बच सकेगी। दूसरी तरफ पास से गुजरने वाले बदरीनाथ बाईपास भी भूधंसाव की चपेट में है।

सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से नाराजगी

क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के हाल भी बेहद बुरे बने हुए हैं। पूरे क्षेत्र में जगह जगह गंदगी का अंबार है। छावनी बाजार मोहल्ले के ऊपरी भाग से तो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने के कारण सड़क में मौजूद कूड़ेे को पालिका के सफाईकर्मी साफ करते नजर आते हैं लेकिन नीचे की ओर जहां बस्ती समाप्त होती है वहां पर नगरपालिका द्वारा 15 वर्ष पूर्व बनाये गए आधेअधूरे बदहाल मार्ग पर आम जनता का गुजरना भी मुश्किल है। इसपर पूरी जगह गंदगी पसरी हुई है जिसपर लावारिस पशु खाने की तलाश में उसे बिखरते हुए नजर आते हैं। कूड़ेदानों की कमी और नियमित तौर पर सफाईकर्मी के नहीं पहुंचने से पूरे क्षेत्र में कचरे व गदंगी के ढेरों से लोग परेशान हैं। चोक नालियों की सफाई नहीं होने से उनसे निकलता गंदा पानी व सीवरलाइन व्यवस्था नही होने के कारण घरों के शौचालय पिटों से लीक होता सीवर भी रास्तों पर बहकर लोगों की आवाजाही मुश्किल बना रहा है।

बोले िजम्मेदार

पालिकाबोर्ड अभी नया है तो थोड़ा वक्त जरूर लगेगा लेकिन हम ईमानदारी से जनसेवा में जुटे हैं। पूर्व में जो कमियां रह गई हैं उन्हें जल्द दूर किया जाएगा। दशकों से आधे अधूरे मार्गों को ठीक करना, पूरे मोहल्ले में सीवरेज व ड्रैनेज व्यवस्था बनाने की मांग उचित है। सफाई व्यवस्था भी ठीक की जा रही है। -देवेश्वरी शाह, अध्यक्ष, नगर पालिका, ज्योतिर्मठ

मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। मार्ग पर पालिकास्तर से स्ट्रीटलाइट लगाने का कार्य भी शुरू किया जाने वाला है। क्षतिग्रस्त मार्ग श्रीराम भवन से शुरू होता है लेकिन जहां पर समाप्त होना है वहां कुछ व्यक्तियों की निजी भूमि है जिनसे वार्ता की जा रही है, इसका जल्द समाधान हो जायेगा। -दीपक शाह, सभासद, नगर पालिका

सुझाव

1. क्षेत्र को सीवरलाइन व्यवस्था से जोड़ा जाय जिससे खुले में सीवर न बहे।

2. चोक नालियों को खोलकर गंदे पानी की निकासी की जाय। पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की हो व्यवस्था।

3. सार्वजनिक शौचालय व पेयजल सुविधा का हो इंतजाम। अधूरी सड़कों का सुधारीकरण हो।

4. पर्याप्त कूड़ेदानों की व्यवस्था के साथ नियमित सफाईकर्मी की व्यवस्था हो। पार्किंग सुविधा विकसित भी होनी चाहिए।

5. ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाय जिससे भूधंसाव से बचा जा सके। पर्याप्त संख्या में स्ट्रीटलाइट लगें।

शिकायतें

1. क्षेत्र में सीवरलाइन नहीं होने से खुले में बहता है सीवर जिस वजह से बदबू से परेशान हैं।

2. चोक नालियों की वजह से गंदा पानी सड़कों पर बहकर उन्हें खराब कर रहा है। पानी की भी दिक्कत।

3. सार्वजनिक शौचालय व पेयजल सुविधा नहीं होने से दिक्कतें होती हैं। आधी अधूरी व क्षतिग्रस्त सड़कों से परेशानियां।

4. न तो पर्याप्त कूड़ेदान हैं और ना ही नियमित सफाई कर्मी की कोई व्यवस्था है। पार्किंग सुविधा नहीं है।

5. ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने से बढ़ रहे भूधंसाव से आवासीय भवनों को खतरा। कई जगह स्ट्रीटलाइट नहीं हैं।

लोग परेशान

तत्वा से माधवाश्रम तक पालिका ने 20 वर्ष पूर्व लिंक सड़क बनाई है लेकिन सड़क काफी ढालदार होने के कारण इसमें चौपहिया वाहन नहीं आ जा सकते हैं,इसे ठीक किया जाना चाहिए। -गौरव नंबूरी

मोहल्ले में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे गंदगी से परेशान हैं। सफाईकर्मी कभीकभार ही आते हैं। पुराने क्षतिग्रस्त मार्ग पर तो कभी भी सफाई नहीं होती। बहुत दिक्कतें हैं। -रमेश डिमरी

मोहल्ले में सीवरलाइन नहीं होने से परेशान हैं। पहले से मौजूद सीवर पिट भरने के बाद घनी बस्ती के कारण उनकी सफाई भी नहीं करवा सकते। कई स्थानों पर सीवर लीक होता रहता है। -चन्द्रमोहन

मोहल्ले में ड्रैनेज की व्यवस्था न होने के कारण घरों का पानी जगह-जगह एकत्रित होकर मोहल्ले में गंदगी बढ़ा रहा है। गंदे पानी की निकासी की आज तक कोई व्यवस्था तैयारही नहीं हुई है। -ममता देवी

छावनी मोहल्ले के नीचे से गुजरने वाला मार्ग पालिका ने लगभग 15 वर्ष पूर्व बनाया था लेकिन अब यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद गदंगी से पटा है। इसे ठीक किया जाना चाहिए। -बसंती देवी

लोनिवि के नीचे की ओर आवासीय भवनों तक सीवरेज व्यवस्था नहीं होने से हम बेहद परेशान हैं। जल संस्थान की लापरवाही के कारण पानी सुचारू नहीं है। होटलों में आपूर्ति हो रही है। -विजया देवी

भुस वडियार के नीचे लोनिवि द्वारा अभी तक सुरक्षा दीवार नहीं लगाई है जिस कारण ऊपर स्थित भवनों को खतरा बना हुआ है। यहां पर उगी झाडियों में अक्सर भालू घूमते रहते हैं, इससे दशहत में हैं। -दीपा देवी

लोनिवि से नीचे बदरीनाथ बाईपास सड़क तक 15 वर्ष पूर्व बना संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस रास्ते पर नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है इसलिये पुलिस की गश्त होनी चाहिए।-हरेन्द्र नेगी

पालिका द्वारा वर्षों पूर्व रास्तों के किनारे बनी निकासी नालियां आज प्रासंगिक नहीं हैं, क्योंकि अब आबादी बढ़ गई है व संकरी नालियों से बहने वाला पानी कूड़ा इकट्ठा होने पर ओवर फ्लो हो रहा है। -संगीता

एसबीआई एटीएम से नीचे की ओर पालिका द्वारा बनाई नाली में जल संस्थान द्वारा पाइपों का जाल बिछा दिया गया है। आवाजाही के दौरान उनपर उलझकर लोग चोटिल हो रहे हैं। -मयंका भंडारी

हमारे मोहल्ले में जगह जगह कूड़ा बिखरा हुआ है। अब गर्मियों की दस्तक के साथ ही र्दुगंध आने लगी है। यहां पर पालिका को एक वृहद सफाई अभियान चलाकर कूड़ा हटाया जाना चाहिए। -प्रवीन कुमार

हमारे मोहल्ले में एक भी सार्वजनिक शौचालय या स्टैंड पोस्ट नहीं है जिस कारण लोगों को परेशानियां होती हैं। यात्रा मार्ग से जुड़े होने के कारण यहां शौचालय व स्टैंड पोस्ट होने चाहिए। -ओमपाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।