रतनपुरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग
Mau News - रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर 12 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन केवल एक ट्रेन का ठहराव होता है। व्यापारियों ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ठहराव की मांग की है। यात्री सुविधाओं की कमी से लोगों को...

मऊ, संवाददाता। तीन जनपदों के बार्डर पर स्थित रतनपुरा रेलवे स्टेशन से 12 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। लेकिन सिर्फ एक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता है। परेशान व्यापारियों ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ठहराव की गुहार लगाई है। रतनपुरा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर दिया गया है। लेकिन यात्री सुविधाओं को बहाल न करने से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। व्यापारियों के अनुसार स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, पूर्वांचल गोरखपुर-हावड़ा, ताप्ती गंगा, सूरत छपरा, गरीब नवाज, बलिया दादर सहित 12 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है। लेकिन सिर्फ उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता है।
ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव न होने से यात्रियों को 21 किलोमीटर दूर मऊ जंक्शन या 45 किमी दूर बलिया जंक्शन जाना पड़ता है। अरविंद, अमर नाथ, मोहन, सुनील सिंह ने अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।