Farmers Protest Against ACC Company for Power Transmission Line without Compensation किसानों को मुआवजा देकर ही ले जाएं पारेषण लाइन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFarmers Protest Against ACC Company for Power Transmission Line without Compensation

किसानों को मुआवजा देकर ही ले जाएं पारेषण लाइन

Sonbhadra News - डाला। हिन्दुस्तान संवाद। चोपन ब्लाक के धौठा टोला स्थित पश्चिमी क्षेत्र में एसीसी कंपनी

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 24 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को मुआवजा देकर ही ले जाएं पारेषण लाइन

डाला। हिन्दुस्तान संवाद। चोपन ब्लाक के धौठा टोला स्थित पश्चिमी क्षेत्र में एसीसी कंपनी के किसानों को बिना मुआवजा दिए पारेषण लाइन ले जाने का किसानों ने विरोध किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने एसीसी कंपनी को मुआवजा देने के बाद ही पारेषण लाइन ले जाने का बात सख्ती से कही। चोपन ब्लाक के धौठा टोला में कई महीने से आदिवासी किसानों की भूमि पर विद्युत टावर लगाए जाने की कवायद चल रही थी। इससे किसानों ने नाराज होकर संबंधित विभाग के अधिकारियों समेत सूबे के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड से भी शिकायत किया था। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई।

किसानो ने बताया कि समय- समय पर विद्युत विभाग और एसीसी कम्पनी के लोगो द्वारा डराया एवं धमकाया जाता था। इससे परेशान होकर आदिवासी किसानों ने जनता दरबार में पहुँच कर भाजपा जिलाध्यक्ष से शिकायत किया। शनिवार की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को सूचित करके आदिवासी किसानों के बीच मौके पर पहुंच कर किसानों की एक-एक कर समस्या सुनी। जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए किसानों के साथ हो रही जबर्दस्ती को लेकर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि टावर लगाने की जगह को पहले चिन्हित किया जाए और राजस्व विभाग से मिलकर पहले किसानों की मुआवजा को तय कराएं, उसके बाद ही आदिवासी किसानों की जमीनों पर विद्युत टावर लगाया जाए। इस मौके पर विद्युत विभाग के 132 केवी के एसडीओ अरविंद कुमार, एसएसओ राजू कुमार, राजस्व निरीक्षक जटाशंकर मौर्य, लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल, एसीसी कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी, भाजपा नेता चांद प्रकाश जैन, रामनिवास तोमर, उमेश सिंह पटेल, सुषमा सिंह, शम्भू सिंह गोंड़, संदीप सिंह पटेल, शिवनाथ जायसवाल, दीपक दूबे, संतोष कुमार बबलू, मुकेश जैन आदि मौजूद रहे। आदिवासी किसानों की समस्या से रुबरु होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और जनपद के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को भी समस्याओं से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने आदिवासी किसानों से मोबाइल विडियो काल पर वार्ता करके आश्वस्त किया कि आपके खेतों से कोई जबरन विद्युत टावर लेकर नही जाएगा। 26 मई सोमवार को मै आपके बीच रहूंगा, मौके पर ही समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।