स्कूल प्रबंधक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
Jaunpur News - बदलापुर में, शुक्रवार रात को बाइक सवार पांच बदमाशों ने एक स्कूल प्रबंधक ओमप्रकाश तिवारी पर जानलेवा हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने पांच...

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे शुक्रवार की रात बाइक सवार पांच बदमाशों ने एक स्कूल प्रबंधक पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है। प्रबंधक की हालत गंभीर बतायी गई। जय हिंद शिक्षा निकेतन के प्रबंधक ओमप्रकाश तिवारी ऊर्फ पंकज रात लगभग नौ बजे गांव की मौर्या बस्ती से निमंत्रण में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही इस स्थल पर पहुंचे थे कि पहले से घात लगाकर मुंह बांधे खड़े बाइक सवार पांच बदमाशों ने लाठी, डंडे तथा सरिया से जानलेवा हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।