:शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
Lucknow News - लखनऊ में एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सुधांशु ने उसे होटल में ले जाकर दुराचार किया और शादी का वादा किया। जब उसने शादी की बात की, तो...

लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज कोतवाली में युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित के भाई ने भी भी फोन कर पीड़िता को धमकी दी थी। उन्नाव हसनगंज निवासी युवती की दोस्ती करीब पांच साल पहले सुधांशु से हुई थी। दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थी। करीब दो साल पहले आरोपित युवती को हुसैनगंज के एक होटल में ले गया था। जहां युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कहने लगा। इस बीच कभी नाका तो कभी हुसैनगंज के होटलों में ले जाकर युवती का यौन शोषण किया।
शादी का दबाव डालने पर सुधांशु टाल मटोल करने लगा। फोन रिसीव नहीं करने पर पीड़िता ने आरोपित के घर पहुंच कर शिकायत की थी। इस पर सुधांशु के चचेरे भाई ने भी युवती को धमकी दी। इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।