Jharkhand Activists Demand Restoration of Chief Information Commissioner Amid Concerns Over RTI Rights पुराना धरना स्थल में खतियानी परिवार की बैठक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsJharkhand Activists Demand Restoration of Chief Information Commissioner Amid Concerns Over RTI Rights

पुराना धरना स्थल में खतियानी परिवार की बैठक

हजारीबाग में एक बैठक में अशोक राम ने आरोप लगाया कि सूचना अधिनियम के अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है। खतियानी परिवार ने सरकार से मुख्य सूचना आयुक्त की बहाली की मांग की। बैठक में शैलेश टिनाभेंगरा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 24 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
पुराना धरना स्थल में खतियानी परिवार की बैठक

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना अधिनियम के अधिकार को ठंडे बस्ती में रख दिया गया है। चुकी सरकार के महत्व में इस पर ठोस कदम नहीं उठा रही है। खतियानी परिवार के महासचिव मो हकिम अपने हर बैठक में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराती रही है। झारखंड सरकार से यह मांग करता हूँ की जल्द से जल्द मुख्य सूचना आयुक्त को बहाल करें। शुक्रवार को लगभग 2 बजे खतियानी परिवार के वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ सह झारखंड आंदोलनकारी नेत्री शैलेश टिनाभेंगरा जो ग्राम मरहेता सदर प्रखंड हजारीबाग को आकस्मिक मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गई।

जिसमें खतियानी परिवार ने शोक व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित प्रदीप कुमार मेहता, मो आशिक, विजय मिश्रा, मो फखरुद्दीन, सुरेश महतो बोधी साँव, सुनीता कश्यप, सुनीता टोपनो, मुन्नी देवी, संतोष कुमार, महेश राय एवं अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।