हेमा को मिली शिक्षा शास्त्र में पीएचडी की उपाधि
नैनीताल की कुमाऊं विवि ने हेमा बिष्ट बोहरा को शिक्षा शास्त्र में पीएचडी की उपाधि दी। उनका शोध विषय 'उत्तराखंड की महिला स्नातक छात्रों में करियर जागरूकता' था। उन्होंने यह शोध प्रो. भीमा मनराल के...

नैनीताल। कुमाऊं विवि नैनीताल ने हेमा बिष्ट बोहरा को शिक्षा शास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उनके शोध का विषय ‘स्टडी ऑफ कॅरियर कॉन्शियसनेस अमंग फीमेल ग्रेजुएट स्टूडेंट ऑफ उत्तराखंड इन रिलेशन टु देयर एजुकेशनल सोशियो फैमिलियल फैक्टर्स एंड एटीट्यूड ट्वार्ड्स मॉर्डनाइजेशन था। उन्होंने अपना शोध एसएसजे अल्मोड़ा के प्रो. भीमा मनराल के निर्देशन में संपन्न किया। इसके पूर्व हेमा बिष्ट यूजीसी नेट, एमएड, एमएससी (बॉटनी), एमए-शिक्षाशास्त्र भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को दिया है। उनके पति देवेंद्र सिंह बोहरा अधिवक्ता का भी योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।