Anupama 24 May: अनुपमा को खुली छूट दे देगी लीला, क्या शुरू हो गया गौतम का बुरा वक्त?
Anupama 24 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड एक्शन और इमोशन्स दोनों का सही कॉम्बिनेशन लेकर आएगा।

Anupama 24 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में शनिवार को आप देखेंगे कि जब सड़क पर घूमते हुए राघव और तोषू यह बातें कर रहे होंगे कि हो सकता है कि अंश के गायब होने के पीछे गौतम का हाथ हो, तभी एक गाड़ी घर के सामने एक बोरी फेंक कर जाएगी। राघव झटपट यह बोरी खोलेगा तो इसमें उसे अंश मिलेगा। पूरा शाह परिवार परेशान हो जाएगा और जब अंश की तस्वीरें वहां कोठारी मेंशन पहुंचेंगी तो वहां भी सभी परेशान हो जाएंगे। सिर्फ एक शख्स आराम से होगा, और वो होगा गौतम।
बेबस दिखेंगे तोषू, राघव और राही
राही उसके हाव भाव पढ़ लेगी और प्रेम से कहेगी कि हो ना हो बदला लेने के लिए अंश का यह हाल गौतम ने करवाया है। वह कहेगी कि अगर अंश से बदला लेना होता तो वो लोग उसकी यह हालत करके घर के सामने फेंककर नहीं जाते। यह एक तरह से मां को दी गई धमकी है। क्या प्रेम, क्या राही, क्या तोषू और क्या राघव, सभी को गौतम पर शक होगा लेकिन कोई कुछ नहीं कह पाएगा क्योंकि किसी के पास कोई सबूत नहीं होगा। तभी प्रेम और राही देखेंगे कि दरवाजे पर अनुपमा बहुत गुस्से में खड़ी हुई है।
गौतम की जमकर पिटाई करेगी अनु
गौतम इससे पहले कि कुछ समझ पाए अनुपमा आकर उसकी आंख पर एक जोरदार मुक्का जड़ देगी। गौतम जैसे ही कुछ कहेगा तो अनुपमा फिर उसे एक तमाचा मारेगी और फिर उसकी एक डंडा लेकर बेहिसाब धुनाई करेगी। पराग और वसुंधरा को छोड़िए, किसी की भी गौतम को बचाने की हिम्मत नहीं पड़ेगी। अनुपमा उसकी जमकर धुनाई करेगी और फिर वहां से यह कहते हुए चली जाएगी कि अगली बार मेरे बच्चों पर हाथ उठाने की कोशिश की तो....। गौतम इतने के बाद भी मन ही मन खुश होगा और सोचेगा कि मुझसे बदला तो अनुपमा तब लेगी जब वो बदला लेने लायक रहेगी। दरअसल गौतम ने पहले ही सारी तैयारी कर रखी होगी।
लीला देगी अनुपमा को खुली छूट
अनुपमा जब घर पहुंचेगी तो देखेगी कि 'अनु की रसोई' में किसी ने आग लगा दी है। वह और उसका पूरा परिवार बुरी तरह घबरा जाएगा। अनुपमा बहुत देर तक चीखने-चिल्लाने के बाद वहीं पर बेहोश हो जाएगी और फिर जब जागेगी तो अनु की रसोई जाकर देखेगी। सभी को यह समझते वक्त नहीं लगेगा, कि हो ना हो यह गौतम का ही काम है। उधर कोठारी मेंशन में गौतम फिर एक बार ढोंग फैलाएगा और वसुंधरा हमेशा की तरह 'जमाई जी.. जमाई जी' करके उसका सपोर्ट करने लगेगी। लेकिन अब लीला ने भी इधर अनुपमा को खुली छूट दे दी है। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।