तीन दिनों में 1.35 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएगी स्वास्थ्य विभाग
(पेज चार)की शुरूआत की गई। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने हरी झंडी दिखाकर कर्मियों को रवाना किया। कहा कि जिले में अधिक से अधिक

सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग अगले तीन दिनों में जिले के 1.35 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल से तीन दिवसीय अभियान की शुरूआत की गई। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने हरी झंडी दिखाकर कर्मियों को रवाना किया। कहा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अग्रेतर कार्य किए जा रहे थे। अगले तीन दिनों तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश मिला है। जिसके आलोक में अभियान की शुरूआत की गई है। इस दौरान 1.35 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है।
जिसकी पूर्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाना और आसान हो गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। पीएचसी व पंचायत भवनों में भी कार्ड बनाये जा रहे हैं। किसी तरह की परेशानी हो तो लोग अपना आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र और राशन कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र या सूचीबद्ध सरकारी या प्राइवेट अस्पताल पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस योजना सूचीवद्ध सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती व इलाज के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये कवर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।