चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
मोतिहारी में मुफस्सिल पुलिस ने टिकुलिया गांव से चोरी की बाइक के साथ मधुरंजन कुमार नामक बदमाश को गिरफ्तार किया। एक अन्य बदमाश सत्येंद्र बैठा फरार है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है,...

मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश को टिकुलिया गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश उक्त गांव निवासी मधुरंजन कुमार है। वहीं बाइक चोरी मामले में एक बदमाश फरार है। जिसकी पहचान टिकुलिया गांव निवासी सत्येंद्र बैठा के रुप में हुई है। अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वहीं फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में प्रशक्षिु दारोगा रोहन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें कहा गया है कि सूचना मिली थी कि टिकुलिया गांव निवासी मधुरंजन कुमार चोरी की बाइक रखा है।
इसके आधार पर छापेमारी की गई। मधुरंजन के दरवाजा से बाइक बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि टिकुलिया गांव निवासी सत्येंद्र बैठा से उसने बाइक खरीदी है। बाइक के सत्यापन के दौरान चेचिस नंबर का तीन अंक मिटाया हुआ मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।