बोरिंग और बिजली का पता नहीं, पहुंच गया वाटर मशीन
सहरसा जिले के सरकारी स्कूलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है। इसके तहत लगभग 597 स्कूलों में ड्रिंकिंग वाटर मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि, कुछ स्कूलों...

सहरसा, ज्ञानमूर्ति / हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत जिले के सभी प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल में ड्रिंकिंग वाटर मशीन लगाये जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिले के लगभग 597 स्कूल में ड्रिंकिंग वाटर मशीन लगाने के लिए चयनित किया गया है। पीएचईडी द्वारा टेंडर के माध्यम से संवेदक का चयन किया गया है। लेकिन राशि का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। संवेदक द्वारा कुछ स्कूलों में ड्रिंकिंग वाटर मशीन पहुंचाकर हेडमास्टर से रिसीव कराया जा रहा हैं।
जबकि कई स्कूल में बोरिंग सहित बिजली की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे स्कूल में भी ड्रिंकिंग वाटर मशीन दे दी गई है। अब हेडमास्टर पेशोपेश में है कि ड्रिंकिंग वाटर मशीन चालू कैसे होगा। वहीं अन्य स्कूल में भी दिये गये ड्रिंकिंग वाटर मशीन चालू नही किया गया है। हालांकि संवेदक को ही ड्रिंकिंग वाटर मशीन इंस्टालेशन करने तथा रखरखाव की जिम्मेदारी है। इसलिए अभी संवेदक द्वारा कहीं भी ड्रिंकिंग वाटर मशीन को चालू नही किया गया है। वैसे बड़ी संख्या में चयनित स्कूल में अभी भी ड्रिंकिंग वाटर मशीन नहीं पहुंचा है। विभागीय अभियंता के अनुसार सभी स्कूलों में मशीन पहुंचाने के बाद शुद्ध पेयजल की सुविधा शुरू की जाएगी। वाटर मशीन की कीमत लगभग एक लाख : ड्रिंकिंग वाटर मशीन की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। हालांकि संवेदक को इसमें इंस्टालेशन सहित रखरखाव भी करना पड़ेगा। विभागीय अभियंता के अनुसार सौ लीटर प्रतिघंटा शुद्ध पेयजल वाटर मशीन से निकलेगा। कहते पीएचईडी अभियंता : बोरिंग वाले स्कूल की सूची पीएचईडी को दी गई है। जिस सभी स्कूलों में ड्रिंकिंग वाटर मशीन लगाया जा रहा है। बोरिंग नही होने पर दिक्कत होगी। प्रवीण कुमार, अभियंता पीएचईडी कहते शिक्षा विभाग अभियंता : ड्रिंकिंग वाटर मशीन लगाने की जिम्मेदारी पीएचईडी विभाग को दी गई है। चयनित स्कूल में ड्रिंकिंग वाटर मशीन से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी। दीपक कुमार, अभियंता, शिक्षा 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी शशि यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे सौर बाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव से हुई गिरफ्तारी सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष दो अलग-अलग स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं के मुख्य आरोपी व 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी शशि यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात सौर बाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में शनिवार को बख्तियारपुर थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मो. सुजाद्दीन ने गिरफ्तारी से जुड़ी विस्तृत दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी शशि यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 पर स्थित गौशाला के पास खोजूचक के गोरियारी गांव निवासी भूपेंद्र कुमार से हथियार के बल पर लूटपाट किया था। इस घटना में अपराधियों ने भूपेंद्र से उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और 10 हजार रुपये नगद लूट लिए थे। इसके कुछ समय बाद, अपराधियों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना भी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव के समीप स्थित एक पुल पर हुई थी। इस बार उनके निशाने पर एक बैंककर्मी था, जो बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत अंतर्गत एकपरहा गांव का रहने वाला मोहन ठाकुर था। आरोपियों ने उससे हथियार का भय दिखाकर मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लूट लिया था। इन दोनों घटनाओं के बाद बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि, मुख्य आरोपी शशि यादव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने निरंतर प्रयास करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सौर बाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में उसके घर पर छापेमारी की और उसे धर दबोचा। इंस्पेक्टर मो. सुजाद्दीन ने यह भी बताया कि इस मामले में शशि यादव के चार अन्य साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गिरफ्तार किए गए शशि यादव ने पुलिस पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। शशि यादव की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे शनिवार को सहरसा न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। सहरसा पुलिस की इस सफलता से न केवल जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि आम जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। सिमरी फोटो 24MAYSAH13 बख्तियारपुर थाना में प्रेसवार्ता में पकड़ाए बदमाश की जानकारी देते पुलिस इंस्पेक्टर। फिल्मी अंदाज में शिक्षक का अपहरण, कुछ देर में मुक्त सोनवर्षा राज एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर सोहा काँलेज के समीप शनिवार की दोपहर फिल्मी अंदाज में एक मोटरसाइकिल सवार प्राइवेट शिक्षक को चार पहिया वाहन से तीन बदमाशों द्वारा अपहरण करने का एक मामला सामने आया है। हालांकि घटना के करीब ढाई घंटे के अंदर ही सोनवर्षा राजथाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत शिक्षक को बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव स्थित धर्म कांटा के समीप से बरामद कर लिया गया। जानकारी अनुसार प्रखंड के एक निजी स्कूल का शिक्षक सोहा गांव निवासी 22 वर्षीय रिषी कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक से घर जा रहा था। दरगाही टोला समीप एक उजले रंग की स्वीफ्ट डिजाइर गाडी आगे में रोक कर बाइक सडक़ पर गिरा दिया। उसके बाद तीन बदमाश शिक्षक रिषी को हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर पतरघट थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव ले जाकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पर सोनवर्षाराज थाना पुलिस के दबिश से घबरा कर अपहृत युवक को अतलखा गांव स्थित धर्म कांटा के समीप उतार कर तीनों बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने जख्मी हालत में बरामद युवक का इलाज हेतु सीएचसी सोनवर्षाराज में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना के दो घंटे के अंदर अपहृत युवक को बरामद कर लिया गया। अपहृत के पिता नारायण झा के आवेदन पर मैना गांव निवासी रंजीत कुमार यादव एवं दो अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कारवाई किया जा रहा है। एक वारंटी गिरफ्तार महिषी। महिषी थाना पुलिस ने नहरवार गांव में छापेमारी अभियान चलाकर एक वारंटी नहरवार निवासी बेचन मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार के नेत्तृत्व में हुई छापेमारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे। सिमरी डीएसपी को मातृ शोक, शोक की लहर सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर के डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर की 58 वर्षीय माता सुनीता ठाकुर का शनिवार की सुबह उनके सरकारी आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। वे अपने पीछे पति मिथलेश ठाकुर, दो पुत्र—डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर और एनआईटी के प्रोफेसर रमेश ठाकुर तथा दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को प्रसिद्ध गंगा घाट सिमरिया घाट पर संपन्न हुआ। उनके निधन पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन, पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने शोक जताते कहा कि उनके असामयिक निधन की खबर सुनकर गहरा आघात लगा है। पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार एवं मो. ज़फ़र आलम,नप सभापति प्रतिनिधि हसन आलम, उपसभापति प्रतिनिधि सह पार्षद विकास कुमार विक्की, रितेश रंजन, रामेश्वर यादव, ओमप्रकाश नारायण, कैफी अशरफ़, सर्किल इंस्पेक्टर मो. शुजा उद्दीन, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार, सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान, दारोगा प्रीति कुमारी, इंद्रजीत कुमार, शंकर कुमार,प्रवीण कुमार व अन्य ने संवेदना व्यक्त की। फोटो 24MAYSAH05 बिजलपुर में विचित्र बच्चे ने लिया जन्म देखने के लिए जुटी भीड़, लोगों के बीच तरह-तरह की हो रही चर्चायें सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिजलपुर पंचायत के वार्ड नं. 5 में एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया। विचित्र बच्चे के जन्म लेने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चे को देख जितनी मूंह उतनी तरह की बातें हो रही थी। कोई इसे शुभ का तो कोई इसे अशुभ का संकेत मान रहा था। बताया जाता है कि बिजलपुर गांव निवासी मो. रजाबुल की पत्नी रबिना खातुन पांचवें संतान को जन्म दे रही थी। गर्भवती रबिना को घर पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हुई और उसके बाद बच्चे का जन्म हुआ। विचित्र बच्चे का जन्म होते ही घर में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग भी तुरन्त वहां पहुंचें। बच्चे के लिंग से पता नहीं चल रहा है कि बच्चा लड़का है या लड़की। समाचार प्रेषण तक बच्चा जिंदा है और उसे देखने के लिये लोगों के आनेजाने का सिलसिला जारी है। घरवालों ने बताया कि पंचगछिया अस्पताल से सहरसा भेजा गया जहां से बच्चे को बेहतर ईलाज के लिए सहरसा भेजा गया। माली हालत सही नहीं रहने के कारण अभीतक बच्चे को पटना ईलाज हेतु नहीं लै जाया गया है। फोटो बिजलपुर में जन्म लिये विचित्र बच्चे की तस्वीर आज चार घंटे बिजली रहेगी बाधित महिषी। रविवार 25 मई को 33 केवी भेलाही फीडर में कार्य कारण चार घंटे बिजली बाधित रहेगी। बिजली अधिकारी ने कहा कि पेड़ों के शाखा की कटाई व अन्यकार्य के कारण सुबह 10 से दोपहर बाद दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रीष्मकालीन नाटय कार्यशाला 1 से सहरसा। शहर के शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा आगामी 1 से 15 जून तक प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। 1 जून से 14 जून तक देश के कई नामचीन व प्रतिष्ठित नाट्य गुरुओं से प्रतिभागी सीखेंगे अभिनय की बारीकियों के गुर। आखिरी व 15 जून को कार्यशाला समापन एवं नाट्योत्सव का आयोजन निर्धारित है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। नाट्य निर्देशक कुन्दन वर्मा ने बताया कि 15 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। जगह सीमित है जल्द से जल्द अपना-अपना निबंधन करा ले। यह सहरसा के प्रतिभा को विकसित करने का बेहतरीन अवसर है। बिना एनओसी के बनाये गए कोर्ट भवन बना बाधक सहरसा। एयरपोर्ट के सामने बनाए गए 6 मंजिला न्यायालय भवन को लेकर कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के संरक्षक प्रवीण आनंद द्वारा पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। टेन कोर्ट भवन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना एनओसी के बनाया गया है।डीजीसीए और एएआई के नियमानुसार हवाई अड्डे के इर्द-गिर्द ऊंची इमारतों की अनुमति नहीं है, विशेषकर रनवे के सामने, क्योंकि इससे उड़ान की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 6 मंजिला इमारत को हवाई सुरक्षा मानकों के अनुसार अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना आवश्यक था, जो नहीं लिया गया। एयरपोर्ट के संचालन में बाधा बनने के कारण अब उड़ान पथ बदलने का दबाव बन रहा है। इससे सैकड़ों गरीब परिवारों के घर उजड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। निर्वतमान सदर एसडीओ कुशल प्रशासक : डीएम विदाई समारोह स्थानांतरित सदर एसडीओ को दी गई भव्य विदाई निवर्तमान एसडीओ ने कहा सबके सहयोग से बेस्ट देने सहरसा, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार की रात अनुमंडल के कर्मियों ने समारोह आयोजित कर स्थानांतरित सदर एसडीओ को भव्य विदाई दी। विदाई समारोह को संबोधित करते डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि स्थानांतरित सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा कुशल प्रशासक हैं। अपने तीन साल नौ महीने के कार्यकाल में उन्होंने निष्पक्ष रहकर निर्वाचन कार्यों को निपटाया। विधि व्यवस्था, जनसमस्या हो या बाढ़ आपदा सबका कुशलतापूर्वक निष्पादन किया। विवादरहित रहकर उन्होंने अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निभाया। एसपी हिमांशु ने कहा कि एक सुलझे हुए अधिकारी की सहरसा जिले से विदाई हो रही है। निवर्तमान सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन और लोगों के अपेक्षित सहयोग से अपना बेस्ट देने की हमेशा कोशिश किए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन, जिला निर्वाचन आयोग का दिशा निर्देश और राजनीतिक पार्टियों के सहयोग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को प्राथमिकता दी। बाढ़ आपदा में महिषी और नवहट्टा के लोगों के सहयोग से सरकारी संसाधन को जरूरतमंदों तक पहुंचाया। साहित्यकार मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के संचालन में चले समारोह में डीडीसी संजय कुमार निराला, एडीएम निशांत, एडीएम आपदा संजीव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्र, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनिशा सिंह, डीटीओ संजीव कुमार चौधरी, ओएसडी अमित कुमार, एसडीसी धीरज कुमार, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य ने उनके कार्यकाल को सराहा। कार्यपालक दंडाधिकारी अवधेश कुमार झा, आशा कुमारी, स्टेनो प्रवेश चौधरी, आईटी सुशांत गुंजन, विकास कुमार, विवेक कुमार, एमओ केडी आनंद, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, विमलेश कुमार, अजित, दानिश राजा व अन्य कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। फोटो:24MAYSAH08 विदाई समारोह में डीएम, निवर्तमान एसडीओ सहित अन्य अधिकारी। वट सावित्री पर्व को लेकर बाजार में चहल पहल बांस से बने पंखा व अन्य सामान से भरा पड़ा है बाजार खरीदारी के लिए जुटी रहती महिलाएं वहीं फलों की भी खरीदारी तेज सोमवार को मनाया जाएगा वट सावित्री पर्व पति की लंबी व स्वस्थ आयु के लिए रखेंगी व्रत वट वृक्ष के चारों ओर धागा लपेट मांगेगी सुख समृद्धि सौभाग्य प्राप्ति के लिए किया जाता है यह पर्व सहरसा, निज संवाददाता। आगामी सोमवार को मनाए जाने वाले वट सावित्री पर्व को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गयी है। बांस से बने पंखे, कपड़े व रूई की गुड़िया सहित अन्य सामान से बाजार पटा पड़ा है। वहीं फलों की खरीदारी भी तेज हो गयी है। ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को वट सावित्री का व्रत रखा जाता है। सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। माना जाता है कि पौराणिक समय में सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस लाने के लिए यह व्रत रखा था। पंडित के अनुसार मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार,अखंड सौभाग्य प्रदान करने वाला वट सावित्री व्रत 26 मई सुबह 11.02 मिनट से पूरे दिन है। वट सावित्री का व्रत सौभाग्य प्राप्ति के लिए किया जाता है। वट वृक्ष का पूजन एवं सावित्री-सत्यवान की कथा का स्मरण करने के विधान के कारण ही यह व्रत वट सावित्री के नाम से प्रसिद्ध हुआ। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,वट वृक्ष को देव वृक्ष माना गया है। वट वृक्ष की पूजा कर महिलाएं देवी सावित्री के त्याग, पति प्रेम एवं पति व्रत धर्म का स्मरण करती हैं। व्रत स्त्रियों के लिए सौभाग्य वर्धक प्रदान करने वाला होता है। नवविवाहितों को करनी होती है विशेष पूजा: पहली बार व्रत करने वाली नवविवाहितों को विशेष पूजा-अर्चना करने की मान्यता है,पंडित का कहना है कि पहली बार व्रत करने वाली नवविवाहिता स्नान के उपरांत नया वस्त्र धारण कर श्रृंगार करती है।तत्पश्चात वट के पेड़ की पूजा हेतु निकलती है, उनके पीछे दर्जनों महिलाएं पारम्परिक गीत गाती हुई वट वृक्ष तक साथ चलतीं हैं! साथ ही सुहागिन महिलाएं कच्चे धागे से वृक्ष को बांधती हैं,वृक्ष के नीचे फल, पकवान रखकर वट सावित्री की पूजा,कथा कही और सुनी जाती हैं। फोटो 24MAYSAH06 वट वृक्ष जिसके चारों ओर धागा लपेट सुहागिनें करती है पूजा। फोटो: 24MAYSAH07 शनिवार को बाजार में पर्व को लेकर बांस के सामान खरीदती महिलाएं। सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान बिना हेलमेट बाइक चालकों पर कड़ी नजर सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर पुलिस अंचल क्षेत्र में शनिवार को कई प्रमुख मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक पंकज गुप्ता ने किया। एनएच-107 पर सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट मार्ग के भौरा पुल के पास विशेष रूप से वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की गई और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि हेलमेट के बिना बाइक चलाना पूरी तरह वर्जित है। वहीं, सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच पर भी कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए कई बाइक सवार वैकल्पिक रास्तों से भागते नजर आए। पुलिस द्वारा विशेष रूप से उन क्षेत्रों और सड़कों पर चेकिंग की गई, जो पहले आपराधिक घटनाओं जैसे लूटपाट के लिए संवेदनशील माने जाते हैं। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि यह अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जा रहा है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। उनका कहना था कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इस अभियान से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के मूड में है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।