13 कांडों का आरोपित धु्व लखौरा पंचायत का मुखिया किशोरी सहनी गिरफ्तार
लखौरा पंचायत के मुखिया किशोरी सहनी को हत्या के प्रयास और दंगा मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें रंगदारी, आर्म्स एक्ट और बलात्कार शामिल हैं। पुलिस ने मुखिया...
लखौरा, नि सं.। हत्या के प्रयास व दंगा मामले के आरोप में ध्रुव लखौरा पंचायत के मुखिया किशोरी सहनी को स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि मुखिया का पूर्व से कई कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है । उस पर थाने में 13 अपराधिक मामले दर्ज है । जिसमें रंगदारी, आर्म्स एक्ट, बलात्कार , दंगा मारपीट तथा दंगा व हत्या का प्रयास आदि कई मामले शामिल है । साथ ही मुखिया चार कांडों के अभियुक्त है । उन्होंने यह भी बताया कि मुखिया से गहन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
छापेमारी में पीएसआई सना कौशर , पुअनि कामोद सिंह सहित कई पुलिस बल शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।