Government Development Camp Held in Kusumha and Chapri Villages of Sivasagar कुसुम्हा व चपरी में विकास की लौ जलाने पहुंचे अधिकारी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsGovernment Development Camp Held in Kusumha and Chapri Villages of Sivasagar

कुसुम्हा व चपरी में विकास की लौ जलाने पहुंचे अधिकारी

अधिकारियों का अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों ने किया स्वागत दौरान ई श्रम कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र और दवा का वितरण किया गया। बीडीओ ने कहा कि कुसुम्हा में 400 फीट तक पीसीसी गली

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 24 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
कुसुम्हा व चपरी में विकास की लौ जलाने पहुंचे अधिकारी

शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड की उल्हो पंचायत अंतर्गत पहाड़ पर बसे गांवों कुसुम्हा व चपरी में शनिवार को सरकार आपके द्वार के तहत विकास शिविर आयोजित किया गया। बीडीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित विशेष विकास शिविर में विकास कार्यों के लिए खाका तैयार किया गया। बताया जाता है कि डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति-जनजाति टोला विशेष विकास शिविर के तहत उल्हो पंचायत की कुसुम्हा और चपरी में अधिकारियों की टीम पहुंची। इस दौरान ई श्रम कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र और दवा का वितरण किया गया। बीडीओ ने कहा कि कुसुम्हा में 400 फीट तक पीसीसी गली व नाली निर्माण किया जाएगा।

इसके अलावे बीएसएनएल का टावर शुरू किया गया है। कहा कि कुसुम्हा व चपरी गांव जाने के लिए ताराचंडी के रास्ते 42 किलोमीटर का रास्ता तय किया गया। कहा कि यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है। यहां अभी पानी की गंभीर समस्या है। रास्ता भी नहीं है। यहां के लोग बेरोजगार हैं। इसलिए यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बकरी, गाय और भैंस पालन के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। कहा कि विकास कार्यों के लिए मुखिया मनोज पासवान भी लगे हैं। मौके पर बीडीसी सुदामा बिंद,मनरेगा जेई राजेश कुमार,सासाराम डिवीजन के जेई जोगेंद्र कुमार,पीआरएस मनरेगा मनोज कुमार,लेखापाल सीमा कुमारी, कार्यपालक सहायक रोहित कुमार,ग्राम सेवक बलिराम सिंह,एनएम शिवानी देवी,वार्ड पार्षद राम दुलार, बिंदोष पाठक, कृष्णा पासवान आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।