बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
लक्सर, संवाददाता। रायसी स्थित जेएसएस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन कतर सिंह ने दीपक

रायसी स्थित जेएसएस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन कतर सिंह ने दीपक जलाकर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे पहले गुरु और इसके बाद डॉक्टर का काम श्रेष्ठतम माना जाता है। इसलिए गुरु को भगवान से बड़ा और डॉक्टर को भगवान के बराबर बताया गया है। प्रो. रितेश कुमार ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन सिर्फ आजीविका कमाने का साधन भर नहीं, बल्कि सबसे बड़ी समाज सेवा भी है। कहा कि यह प्रोफेशन अपनाने वाले लोगों के ह्रदय मे दया और करुणा होनी आवश्यक है।
प्रोफेसर अनुष्का थापा ने छात्र-छात्राओं से कहा अपील की वे पैसे के बजाय मानवता को ध्येय बनाकर कार्य करें। इससे उन्हें प्रसिद्धि के साथ ही आत्मिक संतुष्टि मिलेगी और संतुष्ट होने के बाद आदमी के लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता। इसके बाद बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को फ्लोरेंस नाइंटीगेल की तरह समाज की सेवा करने की शपथ भी दिलाई गई। समारोह के आयोजन मे डॉ. राजीव कुमार, डॉ.भावेश कुमार, प्रोफेसर शिखा श्रीमाली, प्रोफेसर आयुषी, अमन कुमार, महक सिंह पंवार, दीपक कुमार, आदित्य सिंह, राहुल कुमार आदि का भी सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।