बिहार ग्रामीण बैंक के उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर सुविधा: क्षेत्रीय प्रबंधक
भारत के राजपत्र के अनुसार, 01 मई 2025 से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समामेलन से बिहार ग्रामीण बैंक का निर्माण हुआ है। इसका मुख्यालय पटना में है और यह बिहार का सबसे बड़ा...

बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत के राजपत्र दिनांक 07.05.2025 के तहत 01 मई 2025 से ‘वन स्टेट वन आरआरबी के तहत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समामेलन पश्चात बिहार ग्रामीण बैंक का निर्माण किया गया है जिसका प्रवर्तक बैंक पंजाब नैशनल बैंक है। इसका प्रधान कार्यालय पटना में है। बिहार ग्रामीण बैंक के अंतर्गत 26 क्षेत्रीय कार्यालय है। बेगूसराय के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंज बिहारी कुमार ने बताया कि इस समामेलन से बिहार के सभी लोगों को बैंकिंग की पूर्ण सुविधा मिल सकेगी। इससे पूर्व अलग अलग ग्रामीण बैंक होने के कारण लोगों को राशि भेजने में एनईफटी/आरटीजीस आदि की सहायता लेनी होती थी।
अब पूरे बिहार में कहीं भी ग्राहक एक ही चेक के जरिए राशि का आदान-प्रदान कर सकेंगे। पूरे बिहार में बिहार ग्रामीण बैंक की कुल 2104 शाखाएं हैं। इतनी अधिक शाखा के साथ यह बिहार का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। अब बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा पूरे बिहार में कृषि ऋण, पशुपालन ऋण, डेयरी ऋण, व्यावसायिक ऋण जैसे कार, बाईक, पर्सनल, आवास, जीएसटी, प्रॉपर्टी आदि ऋण की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आईटी एकीकरण का कार्य 30 सितंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे जल्द ही इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहकों को प्राप्त हो सकेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि वैसे ऋणी जिनका केसीसी खाता एनपीए है वे अविलंब अपने खाते का नवीकरण करा लें या एकमुश्त समझौता कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।