क्या वीर दास ने तोड़े कान के नियम? लॉन्ग-न्यूड गॉउन पहने रेड कारपेट पर आए नजर, जानें वायरल तस्वीर का सच
इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने अपने लुक से हर किसी को हैरान कर दिया है। वीर दास के लेटेस्ट लुक को देखकर हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया। आइए जानते हैं आखिर वीर ने रेड कारपेट के लिए किस तरह की ड्रेस को चुना।

इस वक्त कान फिल्म फेस्टिवल 2025 की धूम मची हुई है। पूरी दुनिया के सितारे और इन्फ्लुएंसर्स कान के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों आलिया भट्ट पेस्टल फ्लोरल गाउन पहनकर रेड कारपेट पर पहुंचीं। उनका लुक फैंस को काफी पसंद आया। ऐसे में अब इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने अपने लुक से हर किसी को हैरान कर दिया है। वीर दास के लेटेस्ट लुक को देखकर हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया। आइए जानते हैं आखिर वीर ने रेड कारपेट के लिए किस तरह की ड्रेस को चुना।
न्यूड रंग की भारी-भरकम गाउन पहने नजर वीर दास
कान ने कुछ साल पहले कुछ कड़े नियम बनाए थे। इसमें स्टार्स को रेड कारपेट पर लॉन्ग ट्रेन और भारी भरकम गाउन को पहने पर रोक लगया गया था। इसी के साथ ही न्यूड कपड़ों पर भी रोक लगाई गई थी। लेकिन अब वीर दार की लेटेस्ट तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्होंने कान के सारे नियमों को ताक पर रख दिया है। वीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह न्यूड रंग का एक भारी-भरकम गाउन पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, इस ड्रेस की लंबी ट्रेन थी। ये तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीर की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। लेकिन इसके कैप्शन में रियल ट्विस्ट छुपा है।
एडिटेड है वीर दास की तस्वीर
दरअसल, वीर दार की ये तस्वीर रियल नहीं बल्कि एडिट है। इस तस्वीर को पूरी तरह से एडिट किया गया है। वीर ने इसे मजाक के तौर पर शेयर किया है। तो इससे क्लियर है कि वो कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही वीर ने कैप्शन में लिखा, 'बड़ा, भारी, न्यूड, लंबी ट्रेन वाला गाउन। कान्स, तुम्हें नहीं पता तुम क्या मिस कर रहे!' इस तस्वीर पर कमेंट कर यूजर्स भी मजेदार रिएक्शन देरे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।