नीति आयोग : ममता समेत कई मुख्यमंत्री बैठक में नहीं हुए शामिल
नई दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने भाग नहीं लिया। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री...

नई दिल्ली, एजेंसी। एनडीए शासित पुडुचेरी समेत कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग नहीं लिया। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी बैठक में शामिल नहीं हुए। उनके कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण नहीं बताया गया है। इसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी बैठक में शामिल नहीं हुए। सिद्धरमैया पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से बैठक में नहीं पहुंचे। उन्होंने अपना भाषण परिषद में पढ़ने के लिए भेजा। विजयन ने भी राज्य के वित्त मंत्री बालगोपाल को बैठक के लिए नियुक्त किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।