UP Madarsa Education Results 55 62 Pass Rate in Arabic and Persian Exams अरबी व फारसी की परीक्षाओं में 55.62 छात्र उत्तीर्ण, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUP Madarsa Education Results 55 62 Pass Rate in Arabic and Persian Exams

अरबी व फारसी की परीक्षाओं में 55.62 छात्र उत्तीर्ण

Unnao News - उन्नाव में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित अरबी और फारसी की परीक्षाओं में 55.62 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 365 परीक्षार्थियों में से 182 ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जबकि 162...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 24 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
अरबी व फारसी की परीक्षाओं में 55.62 छात्र उत्तीर्ण

उन्नाव। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित अरबी व फारसी की परीक्षाओं में 55.62 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। 44.38 फीसदी परीक्षार्थियों को निराशा हाथ लगी। शुक्रवार शाम को परिषद द्वारा अरबी व फारसी की मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) तथा आलिम (सीनियर सेकेंडरी) बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी किए गए। दोनों परीक्षाओं में 365 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 182 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता पाई। 21 छात्र ग्रेस सहित पास हुए। 162 छात्रों को निराशा हाथ लगी। अलग अलग परीक्षाओं में सीनियर सेकेंडरी में 70 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षाफल में सात छात्र ग्रेस सहित पास हुए। वहीं 31 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की।

32 छात्र फेल हुए। 295 छात्रों ने सेकेंडरी परीक्षा दी थी। इसमें 130 छात्र फेल हुए। 151 छात्रों को सफलता मिली। 14 छात्र ग्रेस सहित उत्तीर्ण हुए। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आकांक्षा दुबे ने बताया कि मदरसा बोर्ड के परिणाम जारी हो गए हैं। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 55.62 रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।