District Magistrate Shubhrant Kumar Shukla Urges Quick Land Acquisition for Development Works इटावा में विकास कार्यों के लिए वन विभाग को जमीन दी जाए, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDistrict Magistrate Shubhrant Kumar Shukla Urges Quick Land Acquisition for Development Works

इटावा में विकास कार्यों के लिए वन विभाग को जमीन दी जाए

Etawah-auraiya News - जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने विकास कार्यों के लिए वन विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण और जल जीवन मिशन को प्राथमिकता दी जाए। पीएम कुसुम सी-2 योजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 24 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में विकास कार्यों के लिए वन विभाग को जमीन दी जाए

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि सर्वप्रथम विकास कार्यों के लिए वन विभाग को जमीन प्राप्त कराई जाए। इस संबंध में सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए। विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित तहसीलदारों से कहा कि वन विभाग को बीहड़, ऊबड़ खाबड़ जमीन भी उपलब्ध कराई जा सकती है जिससे वह अपने कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कर सकें। साथ ही साथ नाला बनाने का कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य भी जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने पीएम कुसुम सी-2 योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव भेजा जाए कि सोलर प्लांट बनाने को जो जमीन मिली है उसे 30 वर्ष के लिए पट्टे पर प्रशासकीय विभाग के रूप में अतिरिक्त ऊर्जा विभाग को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने नायब तहसीलदार से कहा कि जो किसान अपनी जमीन किराए पर देने के लिए तैयार है उन्हें तहसील में बुलाकर तहसील अधिकारियों के माध्यम से किसानों से एग्रीमेंट कराया जाए। उनकी खतौनी भी चेक कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सोलर प्लांट बनाने के लिए किसानों से किराए पर जमीन ली जाए। जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने सभी तहसीलदारों से कहा कि भूमि चिन्हांकन में सहयोग किया जाए। गावों में जाकर मीटिंग कराई जाए। किराए पर जमीन देने वाले किसानों को अनुमानित किराया 50,000 प्रति एकड़ प्रतिवर्ष तक दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।