Snake Bites Claim Three Lives in Banda Tragic Incidents Involve Child and Two Adults आठ माह के मासूम, किशोर और वृद्धा की सांप के डसने से मौत, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsSnake Bites Claim Three Lives in Banda Tragic Incidents Involve Child and Two Adults

आठ माह के मासूम, किशोर और वृद्धा की सांप के डसने से मौत

Banda News - बांदा। संवाददाता चारपाई पर खेल रहे मासूम को सांप ने डस लिया। उसकी मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 24 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
आठ माह के मासूम, किशोर और वृद्धा की सांप के डसने से मौत

बांदा। संवाददाता चारपाई पर खेल रहे मासूम को सांप ने डस लिया। उसकी मौत गई। वहीं छत पर सोए किशोर और खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डस लिया। दोनों की भी मौत हो गई। देहात कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी प्यारेलाल का आठ माह का बेटा पिंकू शुक्रवार दोपहर चारपाई पर खेल रहा था, तभी सांप ने उसकी अंगुली में डस लिया। यह देख घरवाले आननफानन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिसंडा थानाक्षेत्र के बेलगांव निवासी 13 वर्षीय गंगासागर पुत्र कल्लू रात में छत पर सोया था। सांप ने उसे डस लिया।

उसने घरवालों को इसकी जानकारी नहीं दी। अचनाक उसकी हालत बिगड़ी, तब घरवालों को पता चला। उसे नजदीक के अस्तपाल मे भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। कमासिन थानाक्षेत्र के जामू गांव निवासी 62 वर्षीय दुलरिया पत्नी धनराज शुक्रवार शाम खेत में काम कर रही थी, तभी सर्प ने उसके हाथ में डस लिया। घरवाले इलाज के बजाए झाड़फूंक कराने लगे। कुछ ही देर में मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।