Dr Ambedkar Comprehensive Service Camp Promotes Welfare Schemes for SC ST Communities टेढ़ागाछ में विशेष विकास शिविर का आयोजन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDr Ambedkar Comprehensive Service Camp Promotes Welfare Schemes for SC ST Communities

टेढ़ागाछ में विशेष विकास शिविर का आयोजन

टेडागाछ प्रखंड के झुनकी मुसहरा पंचायत में शनिवार को डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को सरकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 24 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
टेढ़ागाछ में विशेष विकास शिविर का आयोजन

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत ग्राम भाग कजलेटा स्थित महादलित टोला में शनिवार को डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना था। इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित 22 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया पर कार्य किया गया। शिविर में विशेष रूप से महादलित परिवारों के उत्थान पर जोर दिया गया, ताकि वे भी मुख्यधारा से जुड़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

शिविर में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था सभी पात्र लाभार्थी का बारी-बारी से आवेदन दिया जा रहा है। उनकी समस्याओं को ऑन द स्पॉट निदान भी किया जा रहा था। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण किया। शिविर में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पेंशन, रोजगार आदि से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता दिखाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।