बरला-बसेडा मार्ग पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन लूट की वारदातों को दिया अंजाम
Muzaffar-nagar News - बरला-बसेडा मार्ग पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन लूट की वारदातों को दिया अंजाम

छपार थाना क्षेत्र के बरला बसेड़ा मार्ग पर दिन निकलते ही कार सवार बदमाशों ने अलग अलग तीन बाइक सवारों से धारदार हथियारों के बल पर हजारों की नगदी व मोबाइल लूट लिये। बदमाशों ने विरोध करने पर बाइक सवारों पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने बरला चौकी पर पहुंचकर घटना के संबंध में सूचना दी। एक साथ तीन वारदात होने से पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव नगला दुहेल्ली निवासी असलम अपनी बाइक से बरला आ रहा था।
जब बाइक सवार असलम बरला बसेड़ा मार्ग पर सुबह 8 बजे मांडला कट के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही वेगनआर कार सवार बदमाशों ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक सवार असलम सड़क पर बाइक सहित गिर गया। उसके बाद कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार से पांच हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे दो अलग-अलग बाइक सवारों को भी बदमाशों ने हथियारों के बल पर रोक लिया। बदमाशों ने पोपीन निवासी बसेड़ा से मोबाइल व 1200 रुपए व रामकुमार निवासी ताजपुर से मोबाइल व 700 रुपए लूट लिए। बदमाशों ने बाइक सवारों से जबरदस्त मारपीट भी की गई। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश बरला चौराहे से होते हुए पुरकाजी की ओर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद पीडितों ने बरला चौकी पर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने लूट का मामला किया दर्ज छपार पुलिस ने असलम निवासी नगला दुहेली की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी मिली कि घटना में पीडित पोपीन के पिता राजेन्द्र से भी दस दिन पूर्व बदमाशों ने मोबाइल व नगदी लूट ली। क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।