केरल में उठी ‘पाकिस्तान मुक्कू जंक्शन का नाम बदलने की मांग
-कोल्लम जिले की कुन्नाथूर पंचायत राज्य सरकार को भेजेगी अनुरोध पत्र -ग्राम पंचायत के

कोल्लम, एजेंसी। भारत-पाक संघर्ष के बाद केरल में सीपीआई (एम) शासित पंचायत ने एक गांव के जंक्शन का नाम बदलने का फैसला किया है। पंचायत ‘पाकिस्तान मुक्कू जंक्शन का नाम बदलने के लिए शीघ्र ही राज्य सरकार को अनुरोध पत्र भेजेगी। यह मामला कोल्लम जिले की कुन्नाथूर पंचायत का है। पंचायत ने हाल ही में एक बैठक के दौरान भाजपा वार्ड सदस्य के औपचारिक अनुरोध के बाद सर्वसम्मति से ‘पाकिस्तान मुक्कू का नाम बदलने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। पंचायत अध्यक्ष वलसाला कुमारी के अनुसार, पंचायत के पास स्थानों का नाम बदलने का अधिकार नहीं है और इसलिए उन्होंने सरकार को अनुरोध भेजने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, पंचायत को इस बारे में एक पत्र मिला और इसलिए समिति ने इस मामले पर चर्चा की। चर्चा के दौरान किसी ने भी अनुरोध पर कोई आपत्ति नहीं जताई। इसलिए, हमने राय दर्ज करने और सरकार को सौंपने का फैसला किया। चर्चा के दौरान, कुछ सदस्यों ने जंक्शन का नाम बदलकर ‘इवरकला रखने का सुझाव दिया। पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जंक्शन को कई दशकों से ‘पाकिस्तान मुक्कू के नाम से जाना जाता है। लेकिन हमारे पंचायत रिकॉर्ड में इस नाम का कोई उल्लेख नहीं है। लेकिन स्थानीय लोगों के बीच इस जगह का नाम पाकिस्तान मुक्कू है। इस इलाके में कई मुस्लिम परिवार रहते हैं और यहां एक मस्जिद भी है। उन्होंने कहा, आखिरी फैसला सरकार को लेना है। पंचायत राज नियमों में किसी भी जगह का नाम बदलने का कोई प्रावधान नहीं है। वलसाला कुमारी ने कहा, “इस इलाके में सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के लोग रहते हैं, जो सौहार्द के साथ रहते हैं। मैं चाहती हूं कि नया विकास और इस पर होने वाली चर्चा मौजूदा सौहार्द और सह-अस्तित्व को बाधित न करे।” कोल्लम जिले में कुन्नाथूर पंचायत और पथानामथिट्टा जिले में कदंबनाड पंचायत की सीमा के पास मन्नाडी मार्ग के अंत में एक खंड को ‘पाकिस्तान मुक्कू के नाम से जाना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।