एमजी पब्लिक में भारतीय भाषा समर कैंप शुरू
Muzaffar-nagar News - एमजी पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई के दिशा निर्देशों के तहत भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ हुआ। इसमें लगभग 100 बच्चे विभिन्न भाषाओं, नृत्य, कला और संगीत की गतिविधियों में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम...

एमजी पब्लिक स्कूल में शनिवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दिशा निर्देशों के अधीन 28 घंटे के भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ हुआ। इसमें पूरे सप्ताह बच्चों को भारतवर्ष में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं का ज्ञान कराने के साथ ही नृत्य, कला और संगीत से जुड़ी भिन्न-भिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए कौशल विकास के लिए प्रेरित किया जायेगा। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि समर कैंप में करीब 100 बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। भारतीय समर भाषा कैंप-2025 में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी)-2020 के बहुभाषावाद और सांस्कृतिक समझ पर आधारित किया गया है।
भारतीय भाषा समर कैंप में संचालित एक्टिविटीज में इंट्रोडक्शन, वोकेबुलरी बिल्डिंग, प्रैक्टिकल कंवर्सेशन, कल्चरल लर्निंग और कांफिडेंस बूस्ट सेशंस शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भारत सरकार के एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए भाषा आधारित शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हुए भारत की भाषाई विविधता के संरक्षण का प्रयास है। भाषा समर कैंप के प्रथम दिन पंजाब राज्य की भाषा गुरमुखी के बारे में बच्चों को जानकारी देने के साथ ही उसको सिखाया गया और भाषा के साथ ही पंजाब की संस्कृति, सभ्यता, धार्मिक और सामाजिक परम्परा के साथ साथ वहां के प्रमुख त्यौहारों के बारे में भी जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।